आपरेशन प्रहार के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा जुवाडियो पर की गई कारवाही

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

थाना सिटी कोतवाली

जिला बिलासपुर (छ.ग.)

जुआ (निषेध) अधिनियम की धारा 3(2),

यादव मोहल्ला टिकरापारा के पास ताश के 52 पत्तों से रूपयों का हार जीत का दांव लगा कर खेल रहे थे जुआ।

रात्रि में अधेरे का फायदा उठाकर भागने का प्रयास करते घेराबंदी कर पकड़े गये जुआड़ि‌यांना

>जुआडियो से कुल 3000 /- रूपये व 52 ताश पत्ती जप्त किया गया ।

नाम आरोपी –

01-विनोद कश्यप पिता स्व सुनील कश्यप उम्र 34 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छगः।

> 02-संजय मानिकपुरी पिता मुन्ना मानिकपुरी उम्र 28 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छग ।

03-अनिश उर्फ कर्य साहू पिता रामू साहू उम्र 22 साल निवासी यादव मोहल्ला टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर छ.ग.।

04-लक्की गुप्ता पिता प्रनोद गुप्ता उम्र ३० साल निवासी कृष्णा नगर साव धर्मशाला जुना बिलासपुर बाना सिटी कोतवाली विलासपुर छ.ग.।

05.-मनीष छाबडा पिता अमरलाल धामका उम्र 27 साल निवासी गांधी भीक बाला सिटी कोतवाली विलासपुर छ.ग.।

गिरफ्तारी दिनांक 13.12.2024
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह द्वारा जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देशन पर अति .पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर यादव मोहल्ला टिकरापारा बिलासपुर मे दिनाक 13.12.2024 के दरमियानी रात 52 पत्ती तास से रूपये पैसों के हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते को जुवाड़ियो को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 3000 रूपये एवं ताशपत्ती के 52 पत्ते जब्त किया गया। जुआडियो द्वारा काट पत्ती नामक जुआ खेलने का कृत्य पाए जाने से धारा 3,(2) छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, के मांर्गदर्शन में सउनि कृष्ण कुमार यादव, हमराह स्टॉफ, गोकूल जांगडे, लगन खाण्डेकर, टकेश साहू, अमित सिंह, विरेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र कौशिक, उपेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स