आरंग। राज्य स्तरीय राम कथा चिंतन शिविर राम चरित्र मानस के पावन प्रसंग पर नवोदित व्याख्याकर प्रतियोगिता के मार्गदर्शक लल्लूराम वर्मा भिलाई हेमलाल साहू , महेंद्र पांडे अंडा, जोहनलाल साहू उतई, पं.योगेश्वर उपाध्याय गुजरा धमतरी के मार्गदर्शन में तथा मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर के तत्वाधान में दो दिवसीय युवान मानस व्याख्यान प्रतियोगिता चंपारण धाम चम्पेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय रामचरित्र मानस व्याख्यान प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें 15 जिले से 66 व्याख्याकर प्रतिभागी शामिल हुए जिसके निर्णायक राजेंद्र देशमुख चिंगरी, त्रेता चंद्राकर विनायकपुर दुर्ग, प्यारेलाल साहू मरौद धमतरी, नारायण वर्मा अमेरी रायपुर, ठोकेलाल देवांगन कुसमी बेरला बेमेतरा के निर्णय पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार युवराज सिन्हा धमतरी प्रथम संदीप ठाकुर, द्वितीय शेषनारायण साहू दुर्ग , तृतीय हितेंद्र साहू बालोद, चतुर्थ सोमेश्वर गंजीर कांकेर, पंचम ओंकार पटेल रायपुर , छष्टम पोषण साहू रायपुर, सप्तम तुकेश्वर चक्रधारी महासमुंद, अष्टम कृष्ण कुमार बालोद , नवम जागेंद्र साहू बालोद, दशम कुमारी सोनिया साहू महासमुंद, एकादश कृष्ण पाठक कवर्धा , द्वादश ललित धीवर बेमेतरा , त्रयोदस कोमल साहू रायपुर , चतुर्दश महेंद्र साहू बालोद ,इन नवोदित व्याख्याकारों को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में पुरस्कार श्रीफल भगवान राम का फोटो एवं पुरस्कार राशि दिया गया। हीरालाल साहू ने बताया कि रामचरित्र मानस व्याख्यान प्रतियोगिता में पहुंचे। तुलसी मानस प्रतिष्ठा छत्तीसगढ़ के पदाधिकारी जगदीश देशमुख , छगन यादव , दीप्ति पांडे ,लोकेश गायकवाड, राज मानस संघ धमतरी , अर्जुन पुरी गोस्वामी ,भूषण चंद्राकर पुराणिक साहू ,जे एल देवांगन,बालेंद्र साहू, प्रेम लाल साहू, बेमेतरा बेरला से विनोद साहू , भाटापारा बलौदा बाजार से सतीश बिसेन ,कवर्धा से राकेश जैन , मानस दर्शन जीवन अर्पण के संयोजक दीपक गुहा , गरियाबंद जिला से मुन्नालाल देवदास , वीरेंद्र सिंह ठाकुर , पुरुषोत्तम चंद्राकर,अन्नपूर्णा साहू , महासमुंद जिला से कृष्ण कुमार पांडे,नंदकुमार साहू, भेख लाल चंद्राकार , बालोद जिला से बलराम साहू , भारत कौशिक , लीलर सिन्हा, पुष्पा मिश्रा कृतिका साहू दुर्ग जिला चैत राम साहू, पीलाराम शर्मा,इत्यादि सभी जिलों की संयोजक पदाधिकारी उद्बोधन आभार व्यक्त किया।
भक्ति भाव एवं हर हर महादेव जय राम हनुमान जी की जयकारा एवं रामायण जी की आरती कर मानस मंच को गुंजायमान भाव विभोर हुए सभी जिला संयोजक ने अपने-अपने जिले से प्रतियोगिता आयोजित कर स्थानीय युवा व्याख्याकारों को हौसला बढ़ाया और राज्य स्तर पर योग्यता व्याख्या को चयनित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया सभी जिले के संयोजक को आभार जिला मानस संघ रायपुर को सफल आयोजन हेतु आभार माना। प्रतियोगिता में मंडलियों सभी युवा व्याख्याकारों को बधाई के साथ ही सनातन धर्म के महत्व को मंच के माध्यम से जनसमूह तक पहुंचाते हुए धर्मांतरण को रोकने हेतु आगे आए। हिंदुत्व एवं सनातन के ध्वज को ऊंचा उठाने की जिम्मेदारी हम सबकी है आप सबके द्वारा मानस प्रसंग को आध्यात्मिक एवं धार्मिक, सामाजिक गहराई के साथ प्रस्तुत की गई मानस जगत के उज्जवल भविष्य का सुंदर संकेत है मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर के पदाधिकारी ,नारायण साहू , शत्रुघ्न सिन्हा , रेखराम साहू, विजय साहू, पोयम साहू ,रोहित साहू ,पिंटू पटेल, बंधू राम साहू नूतन साहू ,श्रीराम यादव , चिम्मन साहू,भुवन साहू ,सीताराम यादव पुराणिक हिरवानी, मनहरण साहू, मानस लोधी,परमानंद जलक्षत्रि,अवध विश्वकर्मा , श्यामलाल साहू, श्याम लाल तारक,लाला राम वर्मा, चंद्रशेखर विश्वकर्मा,पुरण वर्मा, लतेल जायसवाल,भीम चंदन,आदि पदाधिकारी ने सभी जिले के संयोजक एवं पदाधिकारीगण को श्रीफल एवं गमछा तुलसी की माला चंदन तिलक लगाकर सम्मानित किया गया
दो दिवसीय व्याख्यान प्रतियोगिता में 15 जिले के संयोजक एवं पदाधिकारी एवं व्याख्याकार पहुंचे। जिसमें मंच संचालन अशोक साहू मेसूल साहू के द्वारा किया गया।