Atul Subhash Suicide: ‘अतुल सुभाष से 3 साल से अलग..’ पत्नी निकिता ने उत्पीड़न के आरोपों को बताया झूठा

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है. उनकी पत्नी निकिता संघानिया ने खुद पर लगे उत्पीड़न के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने पुलिस की पूछताछ के दौरान ये दावा किया. उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस उनके पति के आरोपों को लेकर उनसे सवाल कर रही है. निकिता का कहना है कि वो पिछले तीन सालों से अतुल से अलग रह रही हैं. उन्होंने उल्टा दावा किया उनका शोषण अतुल सुभाष करते थे.

9 दिसंबर को अतुल सुभाष ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो शेयर किया था. इसके साथ ही 38 साल के इंजीनियर सुभाष ने 24 पन्नों का एक नोट भी लिखा था. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार पर शोषण और जबरन वसूली के आरोप लगाए थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर मैनस्ट्रीम मीडिया में इस खबर ने सुर्खियां बंटोरी थी.

‘तीन सालों से पति से अलग रह रही हूं’
निकिता ने दावा किया वो करीब तीन साल से अपने पति अतुल सुभाष से अलग रहती हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार उसका कहना था कि अगर वो उसे पैसों के लिए परेशान करती तो उनके साथ रहना छोड़कर उनसे दूर क्यों रहती. निकिता का कहना था कि शादी के दौरान ही उन्हें परेशान किया गया. उसने साल 2022 में अतुल के खिलाफ दहेज के लिए शोषण और मारपीट करने की शिकायत पुलिस से की थी.

पुलिस ने निकिता उसकी मां और भाई को किया गिरफ्तार
अतुल सुभाष के सुसाइड करने के बाद पुलिस ने 29 साल की निकिता संघानिया उनकी मां निशा और भाई अनुराग को गिरफ्तार किया. इन सभी पर पर अतुल सुभाष को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. बेंगलुरु पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था. वहीं निकिता की मां और भाई को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया था. इसके बाद तीनों की कस्टडी लेकर इन्हें बेंगलुरु लाया गया.

14 दिन की न्यायिक हिरासत
बेंगलुरु लाने के बाद इन तीनों की मेडिकल जांच कराई गई और इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.इन तीनों की गिरफ्तारी के बाद अतुल के पिता और भाई ने इंजीनियर के 4 साल के बेटे को लेकर चिंता व्यक्ति की. वो कहां है अभी इसका किसी को पता नहीं है.इस मामले पर पुलिस उपायु्क्त शिवकुमार गुनारे का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो तीनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जाएगी.

 निकिता की FIR में क्या दावे किए गए?
साल 2022 में निकिता ने जो FIR दर्ज कराई है. उसके मुताबिक अतुल सुभाष दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे और उनका शोषण करते थे. उसका कहना था कि उसके सास ससुर भी उसका इसमें साथ देते थए.  वो उसके पिता से अतिरिक्त 10 लाख रुपये मांग रहे थे. इसकी वजह से उनके स्वास्थ पर असर पड़ा और इस वजह से उनकी मौत हो गई.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स