एक दिवसीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप संपन्न

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

आरंगः आरंग में अयोजित एक दिवसीय 3री सिनियर महिला-पुरुष ओपन राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का शुभारंभ छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ सचिव रवि धनगर, छत्तीसगढ़ सॉफ्ट टेनिस संघ सचिव प्रमोद ठाकुर, टेक्निकल एडवाइजर दिलीप विश्वकर्मा, आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू द्वारा सरस्वती माता के छायाचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया। प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के 20 जिलों से 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी महिला 46 किलो वर्ग प्रथम रिया कश्यप, द्वितीय सादिया कुरैशी, तृतीय रितु निषाद, 49 किलो वर्ग प्रथम अंजली नागे, द्वितीय खोगेश्वरी, तृतीय विजया लक्ष्मी, 53 किलो वर्ग प्रथम जसिंता, द्वितीय अपूर्वा, तृतीय ज्ञानेश्वरी, 57 किलो वर्ग प्रथम चंचल, द्वितीय दीपेश्वरी, 63 किलो वर्ग प्रथम योगिता चैधरी, पुरुष 54 किलो वर्ग प्रथम सावंत, द्वितीय तेज कुमार, तृतीय रौनक, 58 किलो वर्ग प्रथम हर्षनाथ, द्वितीय सुख कुमार, तृतीय टिकेश्वर, 63 किलो वर्ग प्रथम कुशकुमार, द्वितीय प्रदीप, तृतीय चिरंजीव, 68 किलो वर्ग प्रथम स्वजित, द्वितीय कमलेश, तृतीय बलराम कुमार, 74 किलो वर्ग प्रथम शिवराज, द्वितीय देव कुमार, तृतीय अनिल यादव, 80 किलो वर्ग प्रथम बीएसएफ, द्वितीय प्रिंस कुमार, 80किलो से उपर प्रथम गुलाम मोहम्मद, द्वितीय ओम साहू रहे। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय चैपियनशिप के लिए छत्तीसगढ़ टीम का नेतृत्व करेंगे। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को उपस्थित अतिथियों भाजपा वरिष्ठ नेता के.के. भरद्वाज, बाजार समिति पूर्व अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, जनपद सदस्य आरंग गोविंद साहू, रिंकू चंद्राकार, किशोर निषाद, युवाशक्ति आरंग प्रमुख विनोद साहू, खूबचंद साहू द्वारा खिलाड़ियों को संबोधित कर पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेन्द्र चंद्राकार, उपाध्यक्ष लोकेश साहू, सचिव मनीष सोनकर, संतोष निर्मलकर, सिनियर रैफरी बलराम मानिकपुरी, आरंग मार्शल आर्ट क्लब से मानसी साहू, लेखराज साहू,नटवर निषाद सभी सदस्यों और खिलाड़ियों ने बधाई दी।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर आरंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स