आरंग।किसान नेता पारस नाथ साहू ने कहा कि इस साल धान बेचने से लेकर भुगतान प्राप्त करने तक किसान परेशान है ।
धान खरीदी केन्द्रों में बोरा का परिवहन नहीं होने से धान खरीदने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। कभी भी धान खरीदी बंद हो सकती है।
टोकन की समस्या किसी से छिपा नहीं है। 15 जनवरी तक ऑनलाइन ऑफलाइन टोकन मिलना बंद है। किसी तरह थोड़ा बहुत धान बिक जाए तो भुगतान प्राप्त नहीं हो पा रहा है क्योंकि बैंक में जाने पर सभी किसानों को पर्याप्त भुगतान नहीं मिल पा रहा है उदाहरण के लिए कोऑपरेटिव बैंक आरंग में किसानों को देने के लिए प्रतिदिन 4 करोड रुपए की आवश्यकता है परंतु उसे मात्र डेढ़ करोड़ रूपया ही प्राप्त हो रहा है।जिसे सभी किसानों को भुगतान कर पाना संभव नहीं है जिस किसान को दो लाख की आवश्यकता है उसे एक लाख या पचास हजार ही दिया जा रहा है। कोऑपरेटिव बैंक की आरंग शाखा में सुबह से लाइन पर लगे किसान को 2:00 बजे तो कभी 4:00 बजे भुगतान प्राप्त हो रहा है क्योंकि केस पहुंचाने वाली गाड़ी 2:00 बजे के पहले नहीं आ पाती आरंग जैसी स्थिति छग के प्राय सभी को आ बैंक की है ।
किसान नेता पारस नाथ साहू ने शासन, प्रशासन तथा बैंक अधिकारियों से शीघ्र व्यवस्था सुधारकर किसानों को राहत देने की मांग की है।