युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

आरंग। युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज स्थानीय कार्यालय राजीव भवन में संपन्न हुई।
रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष सजल चंद्राकर एवं प्रदेश महासचिव जसमीत सोनू शर्मा के विशेष उपस्थिति में युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा अध्यक्ष शुभांषु साहू की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में मुख्य एजेंडा 23 दिसंबर को रायपुर में मुख्यमंत्री निवास के घेराव की तैयारी पर चर्चा हुआ।

इस बैठक में कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और आगामी घेराव को सफल बनाने के लिए रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों और युवाओं से जुड़े रोजगार, शिक्षा, प्रदेश में हो रहे अपराध और अन्नदाता किसानों से वादा खिलाफी को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
अध्यक्ष शुभांषु साहू ने कहा, “युवा कांग्रेस हमेशा से ही जनता और युवाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है। 23 दिसंबर को आयोजित मुख्यमंत्री निवास घेराव एक ऐतिहासिक आंदोलन होगा, जो राज्य सरकार को उसकी नीतियों पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर करेगा।”
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए घेराव को सफल बनाने का संकल्प लिया।
कार्यकर्म में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस आरंग विधानसभा उपाध्यक्ष सत्येंद्र चेलक, समीर गोरी, शरद गुप्ता , बसंती साहू, शेखरसाहू,सौम्या सोनी, कृष्णा साहू, लेश कुमार साहू, प्रणय बांसोर,खिलावन निषाद, भरत लोधी, अमन् रज़ा, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स