चरौदा में सतनाम पंथ की निकली भव्य शोभायात्रा

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

आरंग. मंगलवार को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर ग्राम के सतनामी समाज के नवयुवकों ने गुरु घासीदास जी की छायाचित्र की पूजा अर्चना कर ग्राम में भव्य शोभायात्रा निकाली। जिसमें डीजे की धुन में थिरकते झूमते युवकों ने अखाड़ा करतब का प्रदर्शन भी किया। जो सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। साथ ही गत माह सड़क दुघर्टना में आकस्मिक निधन हुए 24 वर्षीय सुखचंद गेंड्रे को सभी नवयुवकों ने स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दिए। वहीं बुधवार को चरौदा के पंथी पार्टी द्वारा श्वेत खाम में झंडा चढ़ाकर पंथी नृत्य किये।इस अवसर पर सतनामी समाज द्वारा रात्रि में कार्यक्रम लोक गायिका टांडेश्वरी का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा।
कार्यक्रम के आयोजन संयोजन में अहम् भूमिका सतनामी एकता समिति चरौदा के पदाधिकारी संतोष कोसरिया, भारत ढीढी, संतोष परमार, संतोष ढीढी, समारु ढीढी, विजय निराला, कामदेव बंजारे, दशरथ परमार, रवि बंजारे, दीनदयाल बंजारे, जागेश्वर परमार, देव नारंग, पुनाराम, परमार, जशवंत परमार, देवेंद्र परमार, प्रवीण नारंग, हरिश परमार, योगेश ढीढी, चूड़ामणी परमार, रंजीतमणी परमार, प्रमोद नारंग, अरुण परमार, गजेंद्र, गोरे, चन्दन, मिथलेश, ईशु, समीर, मानव, शुभाष, रोहित, भोला, कृष्णा, सत्यजीत, विवेक, सहित सतनामी समाज के लोगों का रहा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स