बिलासपुर : 24 दिसंबर तक मनाया जाएगा सुशासन दिवस

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

बिलासपुर, 19 दिसंबर 2024/ भारत सरकार और राज्य सरकार की पहल पर 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक गांवों की ओर सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और विभिन्न योजनाओं के तहत उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। आज से सुशासन सप्ताह का शुभारंभ हुआ। कलेक्टर   अवनीश शरण ने राज्य शासन के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं योजना प्रभारियों के दिए हैं। सुशासन सप्ताह के शुभारंभ में आज विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में सभी योजनाओं से हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत माह दिसंबर तक ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लक्षित 330 कार्यों में से 279 कार्य (85 प्रतिशत), सामुदायिक शौचालय निर्माण के लक्षित 175 कार्य में से 95 कार्य (54 प्रतिशत), व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के लक्षित 2326 कार्यों में से 1095 कार्य (47 प्रतिशत), फिकल स्लज अपशिष्ट प्रबंधन के लक्षित 03 कार्यों में से 01 कार्य (33 प्रतिशत) तथा प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लक्षित सभी 04 कार्यों (100 प्रतिशत) को पूर्ण कर लिया गया है। लोगों को प्रदूषण व संबंधित स्वास्थ्य मुद्दों से बचाने के लिए स्वच्छ और हरित जिले का निर्माण करने के इरादे से जिला प्रशासन ने ग्रामीण समुदाय के सहयोग से जागरूकता पैदा करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न ओडीएफ प्लस गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान-

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान योजनांतर्गत जिले में वर्ष 2024-25 में माह दिसम्बर, 2024 तक कुल 3452 स्व-सहायता समूहों का गठित कर 43056 परिवारों को सम्मिलित किया गया है। जिसमे से 1753 स्व-सहायता समूहों को राशि रु. 262.95 लाख का चक्रिय निधि (आरएफ) एवं 1785 स्व-सहायता समूहों को राशि रु. 1071.00 लाख का सामुदायिक निवेश कोष (सीआईएफ) तथा जिले में विभिन्न आजीविका गतिविधि में सम्मिलित 3383 समूहों को राशि रू. 8454.87 लाख का बैंक क्रेडिट लिंकेज के माध्मय से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराया गया है। साथ ही शासन की महत्वकांक्षी लखपति दीदी पहल के तहत 2860 लखपति दीदी के रूप में विकसित किया गया है, उक्त लखपति दीदियों द्वारा प्रतिमाह 10हजार से 15 हजार रूपये की आय अर्जित कर रहे है। आगामी दो वर्ष में 28541 लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा गया है जिसका बिजनेस प्लान तैयार किया जा रहा है। एक वर्ष की उत्कृष्ट गतिविधियां हुए जिसमें गामेंट फैक्ट्री, फ्लाई एश ब्रिक्स निर्माण, पशु आहार निर्माण, प्रिटिंग प्रेस, एवं मछली पालन इत्यादि गतिविधियां की जा रही है।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना-

जिला बिलासपुर में वर्ष 2024-25 में महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत माह दिसंबर तक लक्षित 49.11 लाख मानव दिवस के विरूद्ध 40.36 लाख मानव दिवस का सृजन किया गया है। जिसमें 6896 परिवारों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कुल 43.60 लाख मानव दिवस में से 23.24 लाख मानव दिवस (54 प्रतिशत) का सृजन महिलाओं द्वारा किया गया है। जिले के 2108 दिव्यांगजनों को 1133 मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 तक के 122431 कार्यों में से 117948 (96 प्रतिशत) कार्य पूर्ण कराये गये है। प्रोजेक्ट उन्नति के तहत जिले को प्रदाय लक्ष्य 101 के विरूद्ध 181 युवाओं/युवतियों को स्व-रोजगार हेतु विभिन्न विधाओं में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स