आश्रयदत्त कर्मशाला की मुक़बाधिर ने छत से कूद कर की आत्महत्या, मृतिका से मारपीट करने वाला गिरफ्तार

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

बिलासपुर/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिरगिटटी में दिनांक 12/12/24 को सुचना प्राप्त हुई की तिफरा स्थित आश्रयदत्त कर्मशाला की एक मुक़बाधिर लड़की ने छत से कूद कर आत्महत्या कर ली है । थाना सिरगिट्टी में मर्ग क्रमांक 98/2024 धारा 194 BNSS दर्ज कर जाँच प्रारम्भ की गई। जांच पर निरीक्षण घटना स्थल फौरनसिक टीम के साथ की गई। वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य का संकलन किया गया। साथ ही घटनास्थल का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई।

मृतिका कुमारी पल्लवी बोलने व सुनने मे अक्षम थी, बिलासपुर मंडी रोड तिफरा स्थित शासकीय आश्रयदत्त कर्मशाला मे कम्युटर की पढाई कर रही थी। गवाहो के कथन के माध्यम से उजागर हुआ कि उसके साथ पढ़ने वाला मुक़बाधिर लड़का आकाश घटना के पूर्व मृतिका से मारपीट किया था। जिससे वो परेशान थीं । इस बात को मृतिका द्वारा घटना दिन को अपने बहन को वीडियो कॉल के माध्यम से इशारो से आकाश द्वारा मारपीट करने की बात बताई थीं ।

मामले मे आरोपी आकाश रवि पिता जगदलराम रवि उम्र 19 साल निवासी ग्राम महगई थाना रामानुज नगर जिला सूरजपुर छ.ग. को तलब किया गया, जो मुकबधीर होने के कारण आश्रय दत्त कर्मशाला तिफरा के छात्रावास स्टाफ केयर टेकर के साथ उपस्थित आया।

आकाश रवि से साइन लेंगवेज एक्सपर्ट से पूछताछ करने पर उसके द्वारा आरोप स्वीकार करने पर आरोपी आकाश का कृत्य आत्महत्या करने के लिये दुष्प्रेरित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 921/2024 धारा 108 बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया।दिनांक 18.12.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है मामले में अग्रिम विवेचना की जा रही है

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स