बिलासपुर : थाना सिरगिटटी में क्षेत्रागंर्त हारजीत का दांव लगाकर सटटा पटटी लिखते चार आरोपी गिरफ्तार

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

मुख्य खाईवाल धनलाल साहू उर्फ़ पेंटर को किया गया गिरफ़्तार
’’
सटोरियो के कब्जे से सटटा पटटी एवं अलग- अलग प्रकरणो से नगदी रकम 21210 रूपये जप्त
’’
तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की गई

संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिरगिटटी क्षेत्र में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर   रजनेश सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में थाना सिरगिटटी के द्वारा अवैध कारोबार पर नकेल कंसने के लिए मुखबिर का जाल फैलाया गया है, मजबूत मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर एवं नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाईन)   निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी रजनीश सिंह द्वारा टीम तैयार कर बाजार चौक, तिफरा, यदुनंदन नगर तिफरा, सब्जी मण्डी मंण्डी तिराहा रेड कार्यवाही की गई जहां पर अलग-अलग स्थान स्थान पर रूपये पैसे का हारजीत का दांव लगाकर सट्टा पटटी लिखते मिले पृथक-पुथक कुल जुमला रकम 21210 रूपये को आरोपियो के कब्जे से जप्त कर आरोपियो के विरूद्व थाना सिरगिटटी मे धारा 6 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. के तहत कार्यवाही कर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

नाम आरोपी – 1. *संतोष कश्यप पिता भागलाल उम्र 48 वर्ष सा0 यादव नगर तिफरा
2. पूरन लाल विश्वकर्मा पिता भाऊलाल उम्र 34 साल सा0 विजय नगर तिफरा
3. हेमंत दुबे पिता मनहरण लाल उम्र 48 सा0 आर.के. रेसीडेन्सी तिफरा
4. धनलाल साहू पिता बैकलराम साहू उम्र 48 साल सा0 बाजार चौक तिफरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स