आरंग। शासन के एक वर्ष के पूर्ण होने पर विधायक गुरु खुशवंत साहेब के नेतृत्व वाले विधानसभा क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आरंग में डॉ विजयलक्ष्मी अंनत खण्ड चिकित्सा अधिकारी के मार्गदर्शन में विकास खण्ड स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर , मितानिन सम्मेलन ,रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार भारद्वाज द्वारा किया गया |
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से शिविर के जन हितकारी योजनाओं एवम गतिविधियों को आम जन तक पहुंचाया जा रहा है ,रक्तदान के महत्व पर भी उन्होंने प्रकाश डालते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया |
शिविर में 314 लोगो का पंजीयन कर स्वास्थ्य जांच किया गया तथा विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा उपचार करते हुए काउंसिलिंग की गई रक्तदान शिविर में 20 युवाओं एवम स्टॉफ द्वारा रक्तदान किया गया जिसमें संतलाल साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक , अश्विनी कुमार साहू , निशांत मोहंती ,दयालु राम भारद्वाज ,दीपक सोनकर ,डोमेश्वर देवांगन ,घनश्याम साहू ,ख़िलानन्द साहू ,दीपक कुमार ,चंदन कुमार गायकवाड़ , ,दरेश्वर मनहरे ,गुलशन साहू ,हुसैन घृतलहरे ,विवेक चंद्रवंशी ,टिकेश्वर चंद्राकर ,युगल साहू , थामेश साहू चिंतामणि साहू ,मोहित साहू ,मुकेश कुमार साहू ,द्वारा रक्तदान कर लोगो को प्रेरित किया गया |
शिविर में मुख्य रूप से बीपी ,शुगर जाँच के साथ रक्त जाँच ,स्त्री रोग ,शिशु रोग ,मातृत्व एवम शिशु स्वास्थ्य ,नेत्र परीक्षण ,दन्त चिकित्सा ,जनरल मेडिसिन ,परिवार कल्याण अस्थि रोग ,, आयुष्मान वय वंदन कार्ड तथा आयुष्मान कार्ड पंजीयन , गैर संचारी रोग एवम अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी रोगों का जांच उपचार कर आवश्यक सलाह दी गई जिसमें रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों एवं ओेएसिस इन्फर्टिलिटी सेंटर एवं रेड क्रास ब्लड बैंक का भी विशेष योगदान रहा|
खण्ड चिकित्सा अधिकारी लक्ष्मी अंनत ने शिविर को सम्बोधित करते हुए शिविर में भाग लेने वाले जनसमुदाय ,चिकित्सको ,अधिकारियों ,कर्मचारियों का आभार प्रकट कर शिविर का समापन किया |
कार्यक्रम में देवनाथ साहू ,गणेश राम साहू ,चंद्रशेखर साहू , विनोद साहू , अशोक चंद्राकर , अशोक यादव सहित स्वास्थ्य विभाग के डॉ हरीश बाघ , डॉ.आनंदी टोप्पो,डॉ.कुर्रे ,डॉ.संजय नवल,डॉक्टर, डॉ राहुल चोपड़ा, धनेश बघेल स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी ,महेश चंद्राकर , दीपक मोरे ,सालिक नौरंगे ,नेत्र सहायक अधिकारी अरविंद चंद्राकर , रानी दत्ता ,संतलाल साहू ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक , अश्विनी साहू ,दयालु भारद्वाज सहित अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित थे |
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर आरंग