अवैध सट्टा के कारोबार पर थाना सरकण्डा पुलिस का प्रहार…आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित नगदी किया गया जप्त…आरोपी गिरफ्तार

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

अवैध सट्टा के कारोबार पर थाना सरकण्डा पुलिस का प्रहार

आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित नगदी किया गया जप्त

आरोपी गिरफ्तार

 

बिलासपुर / सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि दिनांक 19.12.2024 को सूचना मिला कि बसोड़ मोहल्ला बंधवापारा एवं चांटीडीह में अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा सट्टा पट्टी खिलवा रहे हैं, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुयेमुखबीर के निशानदेही पर रामायण चौक चांटीडीह में जितेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं बंधवापारा में हरिश वंशकार को सट्टा पट्टी लिखते पकड़ा गया जिनसे पूछताछ किया गया जिनके द्वारा देवेन्द्र सोनी के कहने पर मजदूरी में सट्टा लिखना बताये, जिनकी तलाशी पर सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 2500रू. बरामद हुआ जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपी के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं बीएनएस की धारा 112 के तहत् संगठित रूप से अपराध कराने पर देवेन्द्र सोनी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी जितेन्द्र पाण्डेय एवं हरिश वंशकार को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

नाम आरोपी:-

01. जितेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता मदन लाल पाण्डेय उम्र 28 वर्ष निवासी रामायण चौक चांटीडीह, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)

02. हरिश वंशकार पिता स्व. सुन्दर लाल वंशकार उम्र 35 वर्ष निवासी बसोड़ मोहल्ला बंधवापारा सरकण्डा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.) 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स