महासमुंद पुलिस के द्वारा थाना तुमगांव क्षेत्र के गुम इंसान ,की बिरबिरा जंगल में हुई हत्या ,का खुलासा

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

मृतक हीराधर पटेल की हत्या करने वाले 03 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में.
पुलिस टीम ने घटना के 24 घन्टों के अन्दर सुलझाया अंधे कत्ल की गुत्थी..

मृतक के द्वारा अपनी बेटी की शादी आरोपी के साथ कराने से इंकार करने पर, आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम..
षडयंत्रपूर्वक प्लान बनाकर घटना को दिया गया अंजाम*
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गोविन्द पटेल पिता उग्रसेन पटेल उम्र 40 साल निवासी मालीडीह थाना तुमगांव जिला महासमुंद ने दिनांक 18.12.2024 को थाना तुमगांव में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 17.12.2024 को शाम करीबन 04.00 बजे से चाचा हिराधर पटेल पिता चन्द्रीका प्रसाद पटेल उम्र 51 वर्ष निवासी मालीडीह घर से बिना बताये कहीं गया है और अभी तक वापस नहीं आया है जिस पर थाना तुमगांव में गुम इंसान दर्ज कर गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी

पुलिस टीम के द्वारा गुम इंसान की पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना मिला कि गुम इंसान हीराधर पटेल को गांव के मोहित पटेल के साथ देखा गया था कि पुलिस की टीम के द्वारा संदेही व्यक्ति से पूछताछ किया गया जिसने अपना नाम (01) मोहित पटेल पिता नीलाम्बर पटेल उम्र 26 वर्ष सा. बिरबिरा वार्ड क्रं. 10 तुमगांव महासमुंद का होना बताया। जिससे उक्त गुम इंसान के बारे में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देकर पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास किया गया, जिससे पुलिस टीम के द्वारा बारीकी से हर कड़ियों की जांच कर पूछताछ करने पर आरोपी अंततः टुट गया और बताया कि अपने साथियों पंकज पाईक, मनोज निषाद के साथ दिनांक 17.12.2024 को शाम लगभग 04.30 बजे बिरबिरा के जंगल में हिराधर पटेल को बरहा मांस देने के बहाने बुलाकर अपने साथियों के साथ हथौडे से सिर में मारकर हत्या करना बताया और शव को जंगल में छुपा देना बताया । आरोपी के निशानदेही पर शव को बरामद कर तथा उक्त घटना में संलिप्त आरोपी पंकज पाईक, मनोज निषाद को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथौडा व मृतक के मोबाईल व मोटर सायकल को जप्त कर थाना तुमगांव में अपराध धारा 103(1), 61(2), 238, 3(5) BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया ।

गिरफ्तार आरोपी

(01) मोहित पटेल पिता नीलाम्बर पटेल उम्र 26 वर्ष सा. बिरबिरा वार्ड क्रं. 10- तुमगांव, महासमुंद छ.ग.।

(02) पंकज पाईक पिता जयसिंग पाईक उम्र 21वर्ष सा. बिरबिरा थाना तुमगांव, महासमुंद छ.ग.।

(03) मनोज निषाद पिता जलधर निषाद उम्र 21 वर्ष सा. ग्राम मेड़हापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद छ.ग.
संकलनकर्ता -प्रभात मोहंती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स