आरंग। महान संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 268 वीं जयंती, भण्डारपुरी, डुमहा, पिरदा, कोरासी बड़ी धूम धाम से मनाया गया। पूर्व जप अध्यक्ष खिलेश देवांगन ने गुरुगद्दी और जैतखाम की पूजा अर्चना कर मतथा टेककर मानव कल्याण के लिए आशीर्वाद माँगा।
उन्होंने कहा की बाबा गुरु घासीदास के सतनाम के संदेश से मानव मानव एक समान का नारा, मानव जीवन मे अनमोल रहा है, बाबा जी ऐसे महान संत थे जिन्होंने संपूर्ण विश्व को सत का संदेश से अलग जगाया है साथ जाति-पाति के प्रपंच में नहीं पड़ना सिखाये है। गुरु घासीदास बाबा की वाणी जाति व्यवस्था का कड़ा विरोध किया और एक ऐसे समाज की वकालत की जहाँ सभी के साथ सम्मान के साथ व्यवहार किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मण दीवान, संजय चतुर्वेदी, सरपंच असेन ध्रुव, ललित गायकवाड़, खिलेश चेलक, रत्नेश भतपहरी, इशू डहरिया, डॉ मलिक जोशी, रवि डहरिया, थमलेश साहू, जागेश्वर वर्मा, खेमन साहू, भारत साहू, मनीष देवांगन, योगेश्वर धीवार आदि उपस्थित थे।