प्रथम राज्य स्तरीय ओपन लाठी प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग जिले के अजंता पैलेस जूनवानी भिलाई में होने जा रहा है | इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के लगभग 10 जिलों के 300 प्रतिभागी 6 वर्ष से 25 वर्ष तक के सभी वर्ग कैटेगरी के बच्चे भाग लेकर अपने प्रतिभा का परिचय देंगे इसमें तीन वर्ग में पट्टा बाज़ी डेमोंसट्रेशन एवं लाठी फाइट होगी ।यह खेल लाठी स्पोर्ट्स आफ छत्तीसगढ़ से एवं छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त है इस खेल में बिलासपुर जिले से पांच खिलाड़ी शिवानी बुधौलिया, सोमेश्वरी साहू, इच्छा नेताम, अन्वेषा धीवर एवं शुभांशु साहू है। बिलासपुर जिले से सचिव एवं कोच ठाकुर कर्ण सिंह जा रहे हैं इस प्रतियोगिता में जाने के लिए छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य एवं पार्षद रविन्द्र सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है ।पांचो खिलाड़ी कल 21 दिसंबर को गोंडवाना सुपर फास्ट ट्रेन से सुबह 5:50 में दुर्ग के लिए रवाना होंगे।