आरंगः ग्राम पंचायत कुकरा के पीड़ित उपभोक्ताओं ने कलेक्टर को शिकायत के बाद भी शौचालय निर्माण की राशि नही देने पर आक्रोश प्रकट किया है। उन्होने बताया कि गांव के लगभग 56 हितग्राहियो को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण हेतु शासन से मिलने वाली राशि 12 हजार 5-6 साल से लगातार शिकायत के बाद भी नही दिया गया। इस सम्बंध में सरपंच व सचिव के पास जरूरी कागजात जमा की जा चुकी है। साथ ही इसकी शिकायत जिला कलेक्टर, एसडीएम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायपुर व जनपद पंचायत आरंग से अनेको बार की जा चुकी है। कलेक्टर को शिकायत के बाद यहां जनपद पंचायत अधिकारी जांच कर शौचालय निर्माण की राशि नही मिलने वाले हितग्राहियो से जरूरी कागजात ले जाने के बाद भी कोई ध्यान नही दे रहे है। पीड़ित उपभोक्ताओ ने अबकी बार जनदर्शन कार्यक्रम में रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।