सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल_ गुर खुशवंत

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

ब्लॉक स्तरीय किसान सम्मेलन एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

आरंग । जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप एवं उपसंचालक कृषि आर के कश्यप रायपुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पेंद्र शर्मा के निर्देशन में कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ब्लॉक स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने किसान को अन्नदाता बताते हुए कहा की छत्तीसगढ़ की सरकार सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास मूल मंत्र पर कार्य कर रही है, तथा प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के मुताबिक₹3100 प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीद रही है तथा खरीफ सीजन में किसान भाइयों के खातों में करीब 49000 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार हर वर्ग के विकास के साथ किसानों को उन्नत बनाना एवं उनकी आय को दुगना करने के लिए संकल्पित है उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, महिला सशक्तिकरण, महतारी वंदन योजना एवं रामलला दर्शन योजना पर भी फोकस किया, उन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने एवं मुख्यमंत्री विष्णु देव के सुशासन का जिक्र करते हुए कहा कि सुशासन का एक साल से छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल उन्होंने उन्नत किसानों सहित सहकारी समितियां के अध्यक्षों का श्रीफल एवं शाल के माध्यम से सम्मान किया तथा मुख्यमंत्री विष्णु की पाती का भी उत्साह से वितरण किया एवं हितग्राहियों को स्प्रेयर, दवाई, खाद एवं पौधों का वितरण,मत्स्य पालन पट्टा वितरण भी किया तथा जैविक खेती के फायदे भी गिनाए और सुशासन की शपथ भी दिलवाई साथ ही कृषि वैज्ञानिक कमला मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय ट्रेनर दयालु राम यादव ऑर्गेनिक खेती, नमो ड्रोन दीदी पुष्पा यादव, ईश्वरी प्रसाद साहू (जैविक खेती ), दूजेराम धीवर एवं कृषक गण आदि ने जैविक खेती, कृषि के नवीन उपकरण,पोषक तत्व,खाद आदि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार किसानों को हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य माखन कुर्रे एवं अनीता थान सिंह, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेंद्र साहू, सभापति गोविंद साहू एवं जनप्रतिनिधि गण देवनाथ साहु, पद्मिनी साहू, किशोर साहू, वेदराम खूंटे, के के भारद्वाज, गणेश साहू, चंद्रशेखर साहू, अशोक चंद्राकर, खिलेश धुरंधर, दिनेश चंद्राकर, अशोक यादव, राकेश सोनकर, इशांत चंद्राकर, नरेंद्र लोधी, सूरज लोधी, सूरज शर्मा, सूरज साहू, चम्मन साहू, संतोष चंद्राकर, नीरज चंद्राकर, दिलीप जलक्षत्रि ,ध्रुव कुमार मिर्धा आदि एवं सहकारिता विभाग अधिकारी सुमित डडसेना, जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक नरेंद्र चंद्राकर , तहसीलदार सीता शुक्ला, नायब तहसीलदार गजानन सिदार,सहायक संचालक रविंद्र मून एसएडीओ जी पी वर्मा, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गण, सहकारी समिति प्रबंधक गण, कृषक गण, माताओ, कर्मचारी गण, नागरिक गण,युवाओं, आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन जीएस यादव के द्वारा किया गया ।

संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर आरंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स