आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या उ.मा. विद्यालय बुधवारी बाजार रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समापन हुआ। इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन में कबड्डी ग्रीन हाउस विरुद्ध रेड हाउस के मध्य खेला गया। जिसमे ग्रीन हाउस की टीम ने रेड हाउस को 26 के मुकाबले 31 अंको से मात देकर विजय हुई।
इस तीन दिनों तक चलने वाले खेल आयोजन में विभिन्न खेल खुद का आयोजन किया गया। जिसमे 50 मीटर,100 मीटर, दौड़, रीलें रेस, कबड्डी, खो खो, बिस्कुट दौड़, बोरा दौड़ आदि खेलो का आयोजन किया गया। जिसमे गोला फेंक बालिका में प्रथम कु अंजली भगत, द्वितीय कु श्रद्धा यादव, तृतीया कु एस स्थान प्राप्त किए। छात्रा करूणा 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।छात्र दौड़ में प्रथम तुलेश्वर, द्वितीय ओम कौशिक, तृतीया शुभम यादव, बालिका वर्ग में प्रथम कु गरिमा शर्मा, द्वितीया समृद्धि यादव, तृतीया कु माही यादव कुर्सी दौड़ में प्रथम कु श्रद्धा यादव, द्वितीय कु एस करूणा तृतीया कु मनीषा यादव,कबड्डी में प्रथम आए खिलाड़ियों का नाम लक्ष्य समुद्रे,देवराज,गौतम,युवराज, उदित,आयुष,विवेक,अंकित, लक्की रौनक के साथ विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीया तृतीया आया हुए है।