‘यमुना के हाल के लिए तुम ही जिम्मेदार, मैंने तुम से बार-बार…’, दिल्ली LG ने फोड़ा चिट्ठी बम, अरविंद केजरीवाल की बढ़ी मुश्किल

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया. दिल्ली LG ने एक चिट्ठी में केजरीवाल को सीधे तौर पर निशाने पर लिया और कहा कि वे खुद ही यमुना की सफाई में रुकावट डालने के जिम्मेदार हैं.

दिल्ली LG का चिट्ठी में हमला

सक्सेना ने अपनी चिट्ठी में लिखा, “यमुना नदी इस वर्ष अपने प्रदूषण के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुकी है. इसके लिए मैं आपको व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराता हूं, क्योंकि आपने सुप्रीम कोर्ट में यमुना की सफाई पर काम रोकने के लिए याचिका दायर की थी. मैंने बार-बार आपसे अनुरोध किया था कि आप स्वयं जाकर शहर में स्थिति का आकलन करें.”उपराज्यपाल ने आगे कहा, “कुछ दिन पहले भी मैंने आपको ‘X’ पर पोस्ट करके रांगपुरी और कपसहेड़ा जाने की अपील की थी, लेकिन आप खुद वहां नहीं गए. इसके बजाय, आपने अपनी घोषित अस्थायी मुख्यमंत्री अतीशी को वहां भेजना उचित समझा.”

केजरीवाल पर बार-बार आरोप
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के उपराज्यपाल ने यमुना के प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा है. अक्टूबर महीने में भी सक्सेना ने ‘X’ पर यमुना के अत्यधिक प्रदूषित होने की तस्वीरें साझा की थीं, जिसमें पूरी नदी सफेद झाग से ढकी हुई नजर आ रही थी.

सक्सेना ने उस पोस्ट में लिखा था, “यमुना, जो दिल्ली की जीवन रेखा रही है, विशेष रूप से छठ पूजा के दौरान और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. लेकिन इस समय यमुना की यह हालत दिल्लीवासियों के लिए असहनीय है. आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन है? जिसने यमुना को साफ करने का दावा किया था और उसमें डुबकी लगाने की घोषणा की थी? कौन था जिसने एनजीटी के आदेश पर यमुना के पुनर्निर्माण के काम को कोर्ट में रुकवाया?”

केजरीवाल के प्रति उपराज्यपाल का आक्रोश
सक्सेना ने इस पत्र में यह भी कहा कि अब खुशी की बात यह है कि केजरीवाल ने अपनी जिम्मेदारियों को समझना शुरू कर दिया है और पिछले दस सालों में पहली बार दिल्ली की बिगड़ती स्थिति और लोगों की तकलीफों को महसूस किया है. उन्होंने कहा, “मैं आपको आगे भी इन मुद्दों पर ध्यान दिलाता रहूंगा.” दिल्ली LG का यह हमला साफ दर्शाता है कि प्रदूषण और यमुना सफाई के मुद्दे पर राजनीति तेज हो चुकी है. केजरीवाल और उनकी सरकार पर प्रदूषण की समस्या को सुलझाने के लिए और अधिक गंभीर कदम उठाने का दबाव बढ़ता जा रहा है.

छवि

छवि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स