आरंग। स्वयंसेवी संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन हर-हर बागेश्वर, घर-घर बागेश्वर, हर-घर मोरध्वज घर -घर मोरध्वज के तहत अभियान चलाया जा रहा है।
इस मुहिम का
शुभारंभ फाउंडेशन के सदस्यगण बाबा बागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर किया। फाऊंडेशन के सदस्यों ने बताया इस मुहिम के तहत् आरंग के सभी घरों में जाकर सदस्य बाबा बागेश्वरनाथ की आरती सहित छायाचित्र तथा महानदानी राजा मोरध्वज की छायाचित्र व नगर का गौरवशाली संक्षिप्त इतिहास पर आधारित कैलेंडर का वितरण कर नववर्ष की शुभकामनाएं दिया जा रहा हैं। साथ ही इस कैलेंडर में बारकोड स्कैनर अंकित किया गया है जिसे स्केनकर नगर सहित देश,दुनिया के लोग धार्मिक और मंदिरों की नगरी आरंग सहित पुरा नगरी रींवा, चंदखुरी , भंडार पुरीधाम आदि स्थानों का भी जानकारी हासिल कर पाएंगे।इस कैलेंडर में गौ सेवा सबसे बड़ा धर्म है का संदेश भी दिया गया है। जिससे लोग गौ पालन के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित हो सकें।इस तरह यह कैलेंडर को बहु उपयोगी बनाना गया है।वही इस अभियान को सफल बनाने में समाजसेवी योगेश साहू,मोबाइल मास्टर,अजय देवांगन मुकुंद इलेक्ट्रॉनिक्स, जयप्रकाश गुप्ता, गुप्ता कंप्यूटर, मां विद्या सहकारी समिति आरंग का विशेष सहयोग है।
जिसे मूर्त रूप देने में संरक्षक आनंदराम साहु,अध्यक्ष दूजेराम धीवर,संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी,सचिव अभिमन्यु साहू, संयुक्त सचिव संजय मेश्राम, यादेश देवांगन,अशोक साहू, मोहन सोनकर, प्रतीक टोंड्रे रमेश देवांगन,नीरज साहू, राकेश जलक्षत्री, भागवत जलक्षत्री, मोहन सोनकर, टेकराम लोधी सहित अन्य सदस्यों व रानी पद्मावती महिला संगठन की अहम भूमिका है।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर आरंग