आरंग। कोसरिया मरार पटेल समाज नांदगांवराज का बैठक अकोली रोड स्थित पटेल धर्मशाला आरंग में हुआ। जिसमें समाज विकास संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा किया गया।इस अवसर पर ग्राम नांदगांव के पप्पू पटेल को बेलसोंडा सहकारी समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सामाजिक जनों ने गुलदस्ता भेंटकर बधाई दिये।साथ ही सामाजिक विकास संबंधी विषयों पर विचार व्यक्त करते हुए आगामी कार्यकारिणी बैठक ग्राम लाफिन कला में रखने का निर्णय लिया गया।इस अवसर पर नांदगांव राज के संयोजक गोविन्द पटेल, अध्यक्ष तुकाराम पटेल, उपाध्यक्ष रामसुमन पटेल,सचिव सुंदर पटेल, कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश पटेल, पंजीयन सचिव, तामेश्वर पटेल, अंकेक्षक रामायण पटेल,अन्य पदाधिकारियों में मंगल पटेल,दिलीप पटेल, दीनबंधु पटेल, गुलाब पटेल प्रहलाद पटेल, कुमार पटेल, नरेश पटेल,मीडिया प्रभारी महेन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोगों की उपस्थिति रही।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर आरंग