आरंग। जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण रायपुर द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का रायपुर में आयोजन कराया गया।
आयोजन में रायपुर जिले के सभी विकासखंडों से आये हुए युवा विद्यार्थियों हेतु एकल नृत्य, समूह नृत्य, समूह गीत, एकल गीत, चित्रकला, कहानी लेखन, तात्कालिक भाषण जैसी विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिता का समावेश किया गया।
प्रतियोगिता के अंतर्गत गांधी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल,के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
11वीं कक्षा की छात्रा पलक चंद्राकर ने कहानी लेखन की विधा में “मोबाइल की व्यथा” विषय पर कहानी लिखकर जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अब वे राज्य स्तर पर रायपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
12वीं कक्षा की “छात्रा खुशबू” सोनवानी ने तात्कालिक भाषण में “भारत में कला एवं संस्कृति का महत्व” विषय पर भाषण प्रस्तुत किया और “श्रेया ठाकुर” ने चित्रकला में “छत्तीसगढ़” विषय पर अपनी पेंटिंग बनाई।
पूर्व में विद्यालय की इन छात्राओं ने आरंग विकासखंड स्तर पर चित्रकला में “श्रेया ठाकुर” ने प्रथम स्थान, कहानी लेखन में “पलक चंद्राकर” ने द्वितीय स्थान एवं तात्कालिक भाषण में “खुशबू सोनवानी” ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
विद्यालय के प्राचार्य हरेश कुमार दास तथा एकेडमिक प्राचार्य पुष्पलता जॉर्ज ने इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई के साथ विद्यालय प्रबंधन की ओर से पुरस्कार की घोषणा की।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर आरंग