रायपुर। छत्तीसगढ़ तेलुगु महा संघम की बैठक आंध्रा एसोसिएशन रायपुर में महा संघम के अध्यक्ष आर मुरली के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने अपनी अपनी जिलों में अपनी अपनी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का जानकारी दिया। छत्तीसगढ़ तेलुगु महा सभलु (सम्मेलन) का आयोजन 2025 मई के द्वितीय सप्ताह में रायपुर में करने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित सदस्यों ने चर्चा में कहा कि 70 वर्षों से छत्तीसगढ़ में निवासरत तेलुगु भाषियों को सामाजिक पहचान नहीं मिलने के कारण शिक्षा एवं रोजगार आदि के रिजर्वेशन से वंचित होना पड़ रहा है। इसके लिए सम्मेलन से पूर्व अपनी अपनी जिलों के जन प्रतिनिधियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में संघ के संरक्षक जी.स्वामी, संयोजक एल.रुद्र मूर्ति, कोषाध्यक्ष एन रमना मूर्ति,सलाहकार एम.बाबूराव, उपाध्यक्ष बी.वेणुगोपाल राव, बी.जोगाराव, टी.श्रीनिवास रेड्डी, सचिव पी. आदिनारायण, कार्यकारिणी सदस्य जी रविकन्ना, के.वेंकट राव, एसआरएन गजपति राजू, डी.के.राव आदि उपस्थित थे। सम्मेलन सफल बनाने हेतु उपस्थित संघ के सदस्यों ने अपनी अपनी आर्थिक सहयोग की घोषणा की।