आरंग। विकासखंड आरंग के ग्राम सकरी (को) मे विकास कार्यों को लेकर लगातार जागरुक पूर्व जप अध्यक्ष खिलेश देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में पानी टंकी ड्यूल पंप एवं सीसी रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया,
खिलेश देवांगन ने अपने 15वे वित्त मद से पानी टंकी ड्यूल पंप 3:00 लाख लागत से बाजार चौक में निर्माण किया जाएगा, एवं सीसी रोड निर्माण के लिये 3:00 लाख के लागत से विकास कार्य शुक्ला पर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधा को देखते हुए, विकास कार्य के लिए 5 साल लगातार अपने मद जनपद विकास निधि, गौण खनिज मद, 15वे वित्त योजना के तहत करोड़ों स्वीकृति कराये है, जिसे आम जनता को विकास कार्य से जोड़ा जा सके।
भूमि पूजन के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नारायण साहू-सरपंच सकरी, भूपेंद्र साहू उपसरपंच सकरी, पंच रोशन साहू, सुरेश साहू, छीता साहू, धनेश्वरी देवांगन , मधुसूदन साहू ।बंधु साहू, जियन साहू, रामदुलार यादव, मनीष देवांगन, श्रवण साहू, मंशा राम साहू, खिसे लाल वर्मा आदि है