सदन में भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पर टिप्पणी करने के विरोध में आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है । बहुजन समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा कर केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा मांगा है तथा देश से माफी मांगने की बात कही है बहुजन समाज पार्टी,बिलासपुर ने भी बौद्ध समाज बिलासपुर ने भी ने भी आज अंबेडकर चौक से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा।
बौद्ध समाज के साथ ही अंबेडकर युवा मंच,एससी एसटी ओबीसी महासंघ डॉ भीमराव अंबेडकर युवा मंच ,बौद्ध महासभा, भीम आर्मी महिला सशक्तिकरण संघ , सतनामी समाज बिलासपुर ,अहिरवार समाज ,डूमर समाज खटीक समाज ,सोनकर समाज एवं बाबा साहब के मानने वाले सभी अनुयाई आज बड़ी संख्या में शामिल होकर अंबेडकर चौक से रैली निकाली और जिला प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रपति के नाम पत्र में बौद्ध समाज ने कहा है कि किबाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता और करोड़ों भारतीयों के प्रेरणा स्त्रोत हैं उनका उनका अपमान करना उनके आलोचना करना हमारे देश के सामाजिक मूल्यों पर गहरा आघात है ।
देश का अपमानहै। गृह मंत्री के पद पर आसीन व्यक्ति के द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना संवैधानिक पद की गरिमा को ठेस पहुंचती है, जिससे सभी समाजों में आक्रोश व्याप्त है । आज बौद्ध समाज , अंबेडकर युवा मंच के पदाधिकारीतथा सभी समाज ने राष्ट्रपति से मांग की है की भारत के गृहमंत्री पूरे देश से माफी मांगे और केंद्रीय मंत्री अपने पद से तत्काल इस्तीफा दें और केंद्रीय मंत्री के खिलाफ भारतीय संविधान और कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाए और इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार कड़ी कार्रवाई करें ।
राष्ट्रपति से मांग करते हुए समाज के अध्यक्ष सारंग हुमने,सौंपने वालों में प्रमुख रूप से नरेंद्र राम टेके ,प्रफुल्ल गेडाम,सुखनंदन मेश्राम, मगन गेडाम नारायण हुमने, अनीता लौहात्रे कमलेश, अंबेडकर युवा मंच के अध्यक्ष नितेश अंबादे,महिला सशक्तिकरण संघ की अध्यक्ष वंदना भांगे ,भारतीय महासभा के जिला अध्यक्ष राजेश हुमने, युवा मंच की वर्षा रामटेके ,संघमित्रा वाहने , कुणाल रामटेके, शारदा रामटेके, राजा आनंदेश्वर, के अलावा अंबेडकर युवा मंच के तादाद में रैली कि हजारों की तादाद में रैली में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया तथा केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा मांगा है।