CG – एक झटके में ख़त्म पूरा परिवार.. बोलेरो ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, माँ-पिता और मासूम की मौत

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

अम्बिकापुर। सरगुजा संभाग के सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों से हर दिन सड़क दुर्घटनाएं और इन घटनाओं में आम लोगों के हताहत होने की ख़बरें सामने आ रही है। इसी कड़ी में बोलेरो ने एक बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। इस ठोकर में बाइक पर सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे क्रमांक 43 की बताई जा रही है। सभी मृतक सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिलसिला के रहने वाले है।जानकारी के मुताबिक़ अपने सात साल के बेटे को शीतकालीन की छुट्टियों पर लेने आये हुए थे।

पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ वापस लौट रहे थे इसी दौरान एक अनियंत्रित बोलेरों ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में पिता और बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि माँ की मौत अस्पताल में हुई। बहरहाल रघुनाथपुर पुलिस ने दुर्घटनाकारित बोलेरो को जब्त कर लिया है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स