आरंग में हुआ संगवारी जेण्डर संसाधन केंद्र का शुभारंभ

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

आरंगः जनपद पंचायत आरंग में संगवारी जेण्डर संसाधन केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महिला संबंधित होने वाली हिंसा और जीआरसी बनने के उद्देश्य पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं उपस्थित दीदियों द्वारा गीत और जेंडर शपथ के माध्यम से जेंडर जागरूरुता का संदेश दिया गया। इस दौरान हेमलता साहू जनपद अध्यक्ष, कुमार सिंह लहरे मुख्य कार्यपालन आधिकारी, मारुति राय अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ऋषि बंजारे परियोजना अधिकारी, प्रीति मिश्रा महिला बाल विभाग मंदिरहसौद, जिला पंचायत रायपुर से विक्रम लोधी डीपीएम एसएमआईबी, नीलेश डीपीएम एलएच, सुमित डीपीएम एफएम, छत्रधारी सोनकर एडीईओ, सुरेंद्र बर्मन प्रदान संस्था, अधिवक्ता श्रवण कुमार सोनी, पीपला फाउंडेशन अध्यक्ष दूजेराम धीवर एवं चारो कलस्टर के पदाधिकारी, रामरतन टेंगवार बीपीएम सहित बिहान स्टॉफ आदि उपस्थित थे।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर आरंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स