Chhattisgarh : NIA की छापेमारी कार्रवाई, 11 ठिकानों पर NIA ने दी दबिश, संदिग्धों के ठिकानों से नक्सली पर्चे, डिजिटल डिवाइस समेत आपत्तिजनक सामग्री जब्त..

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ED के साथ ही NIA की भी रेड मारी है। जानकारी मिली है कि NIA की टीम ने गरियाबंद और धमतरी जिले में छापेमार कार्रवाई की है। धमतरी और गरियाबंद जिले के संवेदनशील माओवादी प्रभावित इलाके के रावनडिग्गी, सेमरा, मैनपुर, घोरागांव, केराबाहरा समेत अन्य गांवों में 11 संदिग्धों के कई ठिकानों पर दबिश दी है। एनआईए ने तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे/बुकलेट, मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस, 1.5 लाख रुपए नकद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है।

बताया जा रहा कि साल 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान और सुरक्षा दल पर नक्सली हमले के सिलसिले में टीम ने दबिश दी है। विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ेगोबरा गांव से मतदान के बाद लौट रहे मतदान दल और सुरक्षाकर्मियों पर नक्सलियों ने हमला किया था। इस हमले में आइटीबीपी एडहॉक 615 बटालियन के हेड कांस्टेबल की हत्या करने वाले आइईडी विस्फोट के पीछे मैनपुर-नुआपाड़ा डिवीजन का हाथ सामने आने के बाद NIA मामले की जांच कर रही है। NIA 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर चुकी है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स