03 आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
ट्रेक्टर इंजन एवं ट्राली , एक प्लसर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया।
गिर० आरोपी का नाम –
01 ईश्वर प्रजापति पिता बुद्ध राम उम्र 20 साल
02 मुकुल पिता जय कुमार पटेल उम्र 27 साल
03 अम्बेश पिता पंचूराम प्रजापति उम्र 20 साल सभी निवासी भैसो थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चापा
विवरण
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की प्रार्थी चंद्रकुमार निर्णजक पिता श्री केदारनाथ निर्णेजक उम्र 53 साल साकिन टिकारी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर छ.ग. ने दिनांक 28.12.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुराना ट्रेक्टर ट्राली क्रमांक सीजी 10 डी 9801 को खेती काम होने के बाद खड़ा करके रखा हूं कल दिनांक 27.12.2024 को रात्रि में खाना खाकर 09.00 बजे सोया था। मेरा भतीजा पीयूष कुमार निर्णजक निवासी टिकारी ने रात्रि 11.00 बजे करीबन पेशाब करने के लिए घर से बाहर निकला था। उसी समय ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 11 बीएल 4096 पावर ट्रैक नीला रंग के इंजन मुंडी में एक आदमी चला रहा था और तीन लोग बैठे थे। मेरे घर के पास रखे ट्राली को जोडकर ले जाते हुए देखा और उसने घर में चिल्लाते हुए आवाज लगाया। हमारे ट्रेक्टर ट्राली को चोरी कर ले जा रहे हैं भतीजे पियुष कुमार निर्णजक की आवाज को सुनकर घर के सभी लोग जाग गये और हम लोग चारों तरफ मोटर सायकल में जाकर पीछा किये खोजने लगे तो करीबन 01 से 01. 30 घण्टे बाद पता चला है कि ट्रेक्टर इंजन मुंडी के मालिक ईश्वर प्रजापति निवासी भैसो थाना पामगढ़ एवं उसके अन्य तीन साथी ने मिलकर मेरे घर टिकारी से वेद परसदा की ओर करीबन डेढ किलो मीटर आगे रोड किनारे खेत में पुराना ट्रेक्टर ट्राली कीमती 85,000 रूपये जिसमें ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 11 बीएल 4096 पावर ट्रैक नीला रंग के इंजन मुंडी लगे हालत में छोडकर भाग गये थे। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान ट्रेक्टर इंजन स्वामी का पता करने पर ग्राम भैसो का होने से आरोपियो 1. ईशवर प्रजापति पिता बुद्ध राम उम्र 20 साल 2 मुकुल पिता जय कुमार पटेल उम्र 27 साल 3 अम्बेश पिता पंचूराम प्रजापति उम्र 20 साल सभी निवासी भैसो थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छ.ग. को उनके सकुनत ग्राम भैसो में दबिश देकर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर दिनांक घटना को अपराध कारीत करना स्वीकार करने पर आरोपियो के मेमोरण्डम कथन के आधार पर ट्रेक्टर इंजन एवं ट्राली ,एक प्लसर मोटरसाइकिल को जप्त, किया गया है। आरोपियो को आज दिनांक 29 12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।