चोरी गये अलग अलग 02 प्रकरण में तांबे का तार एवं 02 नग बैटरी एवं अन्य सामान के साथ दो आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक गिर.थाना चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

चोरी गये अलग अलग 02 प्रकरण में तांबे का तार एवं 02 नग बैटरी एवं अन्य सामान के साथ दो आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक गिर.थाना चकरभाठा पुलिस की कार्यवाही
(1) अप.547/24 धारा 331(3) 305, 3(5) बीएनएस
(2) अप. क्र. 556/24 धारा 331(4) 305 , 3(5) बीएनएस

जप्ती – जुमला कीमती 60000 हजार करीबन

आरोपी – (1) रूपेश साहू पिता धनुष राम साहू उम्र 24 साल
(2) देवेंद्र गोड पिता सोमवार सिंह गोड़ उम्र 19 साल साकिन मन्नाडोल तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0
(3) एक विधि से संघर्षरत बालक

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रोमहर्ष शर्मा निवासी रॉयल एलिजेन्स कालोनी बोदरी चकरभाठा ने रिपोर्ट दर्ज कराया दिनांक 14.12.24 को कोई अज्ञात चोर के द्वारा घर अंदर प्रवेश कर नल , गिफ्ट समान , डिनर सेट , एवं अन्य सामान को चोरी कर ले गया है एवं प्रार्थी कोमल प्रसाद भोई निवासी पटेल मोहल्ला तोरवा द्वारा दिनाँक 28/12/24 को सत्या सर्विसिंग सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर चकरभाठा अज्ञात चोर के द्वारा तांबा तार मशनिरी समान , बैटरी एवं अन्य समान चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया मामले की गम्भीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना से टीम तैयार कर ACCU के स्टाफ के सहयोग से अज्ञात आरोपी एवं चोरी गए माल मशरूका के पता साजी दौरान मुखबीर के सूचना पर थाना चकरभाठा एवं ACCU के स्टाफ द्वारा चोरी गये मशरूका जप्त आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्यवाही किया गया है , इस कार्यवाही में SI OP कुर्रे,ASI जीवन जायसवाल , प्र.आर.अमर चन्द्रा निर्मल सिंह, आर. राम कुमार बघेल सतपुरान जांगडे भागवत चन्द्राकर योगेंद्र खूंटे एवं ACCU स्टाफ का विशेष योगदान रहा.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स