रेत हाईवा भारीवाहन ने बाइक को मारी ठोकर, बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

आरंग। क्षेत्र में रेत खदान से निकल रहे बेलगाम वाहन जानलेवा साबित हो रहे है। आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलेरा में रेत से भरे हाईवा वाहन और मोटर साइकल की टक्कर में मोटरसाइकल सवार दंपति की मौत हो गई। दोनों अभनपुर के ग्राम कोपेडीह के रहने वाले हैं। ग्राम कोपेडीह निवासी बनवाली साहू (50 वर्ष) अपनी पत्नी लक्ष्मी साहू (45 वर्ष) के साथ ग्राम भलेरा में रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में आए हुए थे।

जब दोनों दंपति मोटर साइकल से गौरभाट जा रहे थे तभी सियार माता मंदिर के पास गौरभाट की तरफ से आ रही मां भगवती ट्रेडर्स मंदिरहसौद की तेज रफ्तार हाईवा वाहन क्र. सीजी 04 जेडी 5397 ने मोटर साइकल को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मोटरसाइकल चालक बनवाली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी लक्ष्मी साहू ने ईलाज के दौरान आरंग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया। आरंग पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया है।

 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स