आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर के बच्चे के द्वारा पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगो को जागरूक करने राष्ट्रिय स्तर पर कई क्रार्यक्रम

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय रेलवे परिक्षेत्र बिलासपुर के बच्चे के द्वारा पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगो को जागरूक करने राष्ट्रिय स्तर पर कई क्रार्यक्रम हो रहे है इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर के जम्मू शहर में दिनांक 23 दिसंबर से 28 दिसंबर 2024 तक कार्यक्रम आयोजित किया गया इसमें पूरे देश के लग भाग 25 राज्यो के अलग अलग स्कूल के बच्चो ने जागरूकता कार्यक्रम पेश किए इसमें रेलवे छेत्र में संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय के बच्चो ने भी हिस्सा लिया और पहला स्थान हासिल किया पर्यावरण मंत्रालय नई दिल्ली के द्वारा पर्यावरण व जलवायु में हो रहे परिवर्तन के प्रति जागुरुकता लाने के लिए राष्ट्रिय स्तर पर शालेय विधार्थियो के द्वारा जम्मू कश्मीर के जम्मू में अभियान चलाया गया इसमें आंध्रा समाज द्वारा संचालित आंध्रा समाज कन्या ऊ मा विद्यालय के तीन छात्र कक्षा 11 वी नमन दास मानिकपुरी, डी यादव , कक्षा 10 वी के कृष्णा साहू ने भी हिस्सा लिया उन्होंने नुक्कड़ नाटक के जरिए पर्यावरण बचाने का संदेश दिया इस प्रस्तुति पर जम्मू नगर निगम की ओर से सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड इन तीनों बच्चों को सम्मानित किया गया साथ ही प्रत्येक बचे को 2 हजार रूपिये नगद व प्रमाण पत्र दिया गया ,इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल डी रामाम, इको क्लब की शाला प्रभारी पी वी रजनी को विशेष योग दान पर स्कूल की प्रबंधक समित के सदस्या एन रमना मूर्ति, पी श्रीनिवास राव, टी रमेश बाबू, डी एन प्रसाद, ए सत्यानारायण, आर मनोरथ बाबू, के अप्पा राव , ओर से बहुत बहुत बधाई दी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स