बिलासपुर। देश के जाने-माने सदाबहार गायक में एक मोहम्मद रफी की जयंती 24 दिसंबर को 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर राकेश रोशन शाह एवं उनके साथी गायक कलाकारों ने मनाई उसके बाद रविवार को रफी साहब की याद में उनके गए गीत भजन कव्वाली आदि बेहतरीन गीतों के साथ कार्यक्रम का आयोजन होटल एमरल्ड में आयोजित की गई थी छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से बेहतरीन गायक कलाकारों ने आकर अपनी प्रस्तुति दी है कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य एवं भाजपा मुंगेली विधानसभा प्रभारी, संगीत प्रेमी “शाहिद रजा” उन्होंने अपने उद्बोधन में 7 स्टार म्यूजिकल ग्रुप की प्रशंसा की एवं कहां की दुनिया रफ़ी जी को रफ़ी साहब के नाम से बुलाती है, हिन्दी सिनेमा के श्रेष्ठतम पार्श्व गायकों में से एक थे। अपनी आवाज की मधुरता और परास की अधिकता के लिए इन्होंने अपने समकालीन गायकों के बीच अलग पहचान बनाई। इन्हें शहंशाह-ए-तरन्नुम भी कहा जाता था। मोहम्मद रफ़ी की आवाज़ ने अपने आगामी दिनों में कई गायकों को प्रेरित किया। अतिथि के रूप में डॉक्टर अरुण कुमार यदु वरिष्ठ कवि उपस्थित रहे। एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से वहां पर उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गए छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से आए गायक कलाकार सहेत्तर पाटले जांजगीर, संजय कौशिक बिलासपुर, पी.एस. श्रीनिवास बिलासपुर,
डॉ० संदीप चटर्जी बिलासपुर, प्रेमलाल साहू रायुपुर, चाँदनी आदित्य शिवरीनारायण,
ईश्वर साहू बिलासपुर, कान्ती जतेवार बिलासपुर, मनहरण सिंह विडीयोग्राफर बिलासपुर, रंजीत सरकार स्युजिक डायरेक्टर बिलासपुर,
संजीव राय कोरबा,
बिमला सुमेर कोरबा,
कु. प्राची करने बिलासपुर,
आशुतोष कटकवार बिलासपुर, कमला कान्त बंशी बिलासपुर,
मनीषा अवस्थी बिलासपुर, प्रेम लाल चौहान बिलासपुर, रामकृष्ण आदित्य जांजगीर, प्रदीप मजुमदार बिलासपुर,
संध्या देवारान जांजगीर, सत्यजीत घोष बिलासपुर, ओम प्रकाश स्वर्णकार जांजगीर,
दिलिप भोई धमतरी,
नरेश सारथी कोरबा, अरुणा मिरी जांजगीर आदि कलाकारों ने बेहतरीन गानों की प्रस्तुति दी है।