IND vs AUS, 5th Test: रोहित शर्मा ने टीम के लिए दिया बलिदान, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 5वां टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा ने खुद को ड्रॉप कर लिया. इस टेस्ट में जहां टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में है, वहीं एक और महत्वपूर्ण बात सामने आई है जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में दर्ज हो गई है. रोहित शर्मा ने इस टेस्ट सीरीज में खेलने का फैसला नहीं किया और उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर दिया गया. इससे न केवल क्रिकेट प्रेमी हैरान हुए, बल्कि उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया.

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान हैं. इस सीरीज के 5वें टेस्ट मैच में नहीं खेलने का फैसला किया. यह एक बड़ा फैसला था, क्योंकि रोहित शर्मा के अलावा कोई अन्य भारतीय कप्तान सीरीज के बीच में स्क्वॉड में रहते हुए प्लेइंग XI से बाहर नहीं हुआ था. यह स्थिति भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार देखने को मिली है.

पहला भारतीय कप्तान जिसने बीच सीरीज में प्लेइंग XI से बाहर होने का फैसला लिया

रोहित शर्मा के इस फैसले ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. वह पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्हें बीच टेस्ट सीरीज में प्लेइंग XI से बाहर होना पड़ा. इससे पहले भारतीय कप्तान या तो रिटायरमेंट की वजह से सीरीज से बाहर होते थे, या फिर निजी कारणों के चलते उन्हें कप्तानी से हटाया जाता था. लेकिन रोहित शर्मा का यह फैसला कुछ अलग था, क्योंकि वह स्क्वॉड में बने रहे, लेकिन प्लेइंग XI में उनकी जगह नहीं थी.

यह घटना वर्ल्ड क्रिकेट में चौथी बार हुई है

यह सिर्फ भारतीय क्रिकेट के लिए ही नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट में भी एक दुर्लभ घटना है. दुनिया भर के क्रिकेट इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ है जब किसी नियमित कप्तान को बीच सीरीज में प्लेइंग XI से बाहर किया गया हो. इससे पहले भी कुछ देशों में कप्तान को इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा था, लेकिन यह भारतीय क्रिकेट के लिए निश्चित ही एक शर्मनाक मोड़ था.

भारतीय टीम

भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स