नाचा कलाकारों की बैठक में नाचा महोत्सव आयोजन पर बनी सहमति

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

नाचा गम्मत विधा को सहेजने किया जाएगा नाचा महोत्सव का आयोजन

आरंग। गुरुवार को ग्राम चरौदा में भुइंया के गोठ नाचा पार्टी के कलाकारों ने नाचा कलाकारों का बैठक रखा। जिसमें नाचा गम्मत पार्टी के कलाकार उपस्थित होकर विलुप्त हो रही नाचा विधा पर चिंता जताते हुए इसे संरक्षित करने दिशा में आगामी सप्ताह विकासखंड स्तरीय नाचा गम्मत महोत्सव आयोजन करने निर्णय लिया है। भुइंया के गोठ चरौदा के नाचा पार्टी के मैनेजर राजकुमार यादव ने बताया स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के मार्गदर्शन में महोत्सव आयोजन के संबंध में रूपरेखा तैयार किया जा रहा है। जिससे कि कलाकारों को अवसर तथा नाचा गम्मत संस्कृति का प्रचार प्रसार हो सके। बैठक में नाचा कलाकार शिवराज धीवर, कुलेश्वर मानिकपुरी, खूबचंद धीवर, भुनेश्वर धीवर, अश्वनी कुमार साहू नरसिंहपुर से आए केशव राम सहित पीपला फाउंडेशन से महेन्द्र कुमार पटेल आदि की उपस्थिति रही।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स