Munger जमीन के नीचे रिस रहा पानी, छह प्रमुख सड़कों पर धंसने का खतरा

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

बिहार न्यूज़ डेस्क / जमीन के नीचे जलापूर्ति की पाइपलाइन से लगातार पानी रिसने से शहर की छह अहम सड़कों के धंसने का खतरा उत्पन्न हो गया है. इनमें चंदवारा, अखाड़ाघाट रोड, पंकज मार्केट, गोला बांध रोड, रंग गली और राहुल नगर की सड़कें शामिल हैं. स्मार्ट सिटी के बेतरतीब निर्माण कार्यों के कारण इन इलाकों में क्षतिग्रस्त जलापूर्ति पाइप से लंबे समय से पानी लीकेज की समस्या है.

निगम या स्मार्ट सिटी की अनदेखी से स्थिति खतरनाक हो गई है. प्रभावित इलाके के लोगों की शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. कुछ इलाकों में गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान भी जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. कंपनीबाग, इमलीचट्टी, अखाड़ाघाट रोड व अन्य इलाकों में जमीन के नीचे पानी रिसाव से सड़कें पहले भी धंस चुकी है. इसके बावजूद प्रभावी समाधान नहीं होने से समस्या का दायरा लगातार बढ़ रहा है.

रंग गली व राहुल नगर लंबे समय से सड़क पर खतरा

ब्रह्मपुरा की रंग गली और राहुल नगर में लंबे समय से जलापूर्ति पाइप क्षतिग्रस्त होने व पानी बहने से सड़क खराब होने लगी है. हालात की गंभीरता को देख वहां पानी की आपूर्ति बंद कर दी गई पर टूटे पाइप की मरम्मत अब तक नहीं हो सकी है. स्थानीय प्रकाश मेहता व शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि नल जल योजना में ठीक से पाइपलाइन का काम नहीं होने से बार-बार समस्या हो रहा है. सिर्फ रंग गली में तीन जगहों पर लीकेज है.

गोला बांध रोड नाले में पाइप लीकेज, सड़क पर पानी

गोला बांध रोड में महावीर स्थान के मुहाने पर नाले के अंदर जलापूर्ति पाइप में लीकेज है. रोज 10 घंटे से अधिक लगातार पानी बहने से सड़क तक जलजमाव रहता है. स्थानीय वीरेंद्र कुमार के मुताबिक नल जल योजना से लगा पाइप दो भाग में टूट चुका है. संबंधित ठेकेदार द्वारा मेंटेनेंस कार्य नहीं करने से सड़क धंसने का भी खतरा है. निगम भी ध्यान नहीं दे रहा है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स