Madhubani जिले के 18 पैक्सों से बकाया वसूली के लिए कार्रवाई शुरू

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

बिहार न्यूज़ डेस्क  जिले के बकायेदार पैक्सों पर विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दी रहिका सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड से इन पैक्सों के द्वारा सीसी लिया गया. लेकिन न तो इनके द्वारा धान खरीदारी की गयी और न ही एसएफसी को सीएमआर हस्तगत कराया गया है. विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. सभी पैक्सों पर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है. इन पैक्सों द्वारा बकाया रखे गये लगभग 22 करोड़ की रिकवरी के लिए कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन पैक्सों के द्वारा ली गयी राशि नहीं जमा कराया गया है

तीस बकायेदारों में से पांच पैक्स सुनवाई के क्रम में राशि जमा कराये जाने के बाद कार्रवाई से बाहर हो गया है. 25 पैक्सों पर कार्रवाई शुरू की गयी है. इसमें जफरा, हरिपुर दक्षिण, देवधा, कलिकापुर, करियौत, बरदाही बरहारा व महम्मदपुर के खिलाफ संयुक्त निबंधक के कोर्ट में मामला लंबित है.

14 मामलों में नीलाम पत्र दायर कार्रवाई के तहत 14 पैक्सों पर नीलाम पत्र दायर किया गया है. इसके तहत नरारपूर्वी, ब्रहमपुर बथनाहा, लखनौर पूर्वी, गोढ़ियारी, नगवास, चनौरागंज, बनगामा उत्तरी, नरपतिनगर, मलंगिया, कदवी, दुर्गीपट्टी, सुग्गापट्टी व सनौर के खिलाफ नीलाम पत्र दायर किया गया है. वहीं श्रीपुरहाटी उत्तरी व भौर के खिलाफ व्यवहार न्यायालय में मामला चल रहा है. झंझारपुर के नरहिया दक्षिण, छजना व इनरवा के खिलाफ भी न्यायालय में मामला लंबित है.

अन्य में भी कार्रवाई शुरू

वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी विभाग ने कार्रवाई शुरू की है. एक करोड़ 63 लाख 31 हजार 343 के वसूली के लिए 11 पैक्सों पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. इसके तहत परसा, संतनगर, पिपरौलिया, बेहट दक्षिण व उत्तर, डोरवार, नरुआर, नवानी, जिरोगा, बेलही भानीपुर व अन्य पैक्सों पर इसके तहत कार्रवाई की जा रही है. को ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रमण कुमार सिंह ने बताया कि बैंक से लिये गये सीसी की राशि की रिकवरी के लिए प्रावधान के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. सभी को राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स