आइकू ज़ेड9 सीरीज में आज एक और नया मोबाइल फोन जुड़ गया है। कंपनी की ओर चीन में iQOO Z9 Turbo Endurance Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जो बेहद ही शक्तिशाली 6,400mAh Battery के साथ लाया गया है। यह मोबाइल फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर की ताकत से लैस है तथा नए आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।
स्क्रीन
आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह ओएलईडी टीसीएल सी8 पैनल वाली स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़-144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट के साथ ही 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।