भारतीय बाजार में लांच हुआ 6,400mAh Battery के साथ iQOO फोन,जनरेटर जैसी खूबी के साथ मिलेंगे यह फीचर

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

आइकू ज़ेड9 सीरीज में आज एक और नया मोबाइल फोन जुड़ गया है। कंपनी की ओर चीन में iQOO Z9 Turbo Endurance Edition स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है जो बेहद ही शक्तिशाली 6,400mAh Battery के साथ लाया गया है। यह मोबाइल फोन Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर की ताकत से लैस है तथा नए आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

स्क्रीन 

आइकू ज़ेड9 टर्बो एंड्योरेंस एडिशन 2800 × 1260 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह ओएलईडी टीसीएल सी8 पैनल वाली स्क्रीन है जो 120हर्ट्ज़-144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट के साथ ही 3840Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 4500nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स