राज्य स्तरीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम राजिम रवाना

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम राजिम रवाना।

महासमुंद – राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग में दिनांक 04 से 06 जनवरी 2025 तक गोबरा नयापारा राजिम जिला गरियाबंद में आयोजित किया गया हैं। जिसमें महासमुंद जिले की बालक एवं बालिका टीम शामिल होगी। जिले की बालक टीम में हिमांशु, शुभम, ओमप्रकाश ध्रुव, कान्हा, जुगेश, यशवर्धन कर, योगेश नाथ, जय चंद्राकर, सागर बंजारे, केशव, भूपेंद्र, अभय, जितू ध्रुव, लखन, राहुल कुर्रे आदि तथा बालिका टीम में वर्षा कोसरे, दामिनी वर्मा, दामिनी कहार, रुक्मणी साहू, सविता जोशी, माधुरी पारेश्वर, महेश्वरी चंद्राकर, हिना चक्रधारी, लविना चंद्राकर, वीना साहू, मोना साहू शामिल हैं। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों को बादल मक्कड़, तन्मय लूनिया, नरेश चंद्राकर, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद, तारिणी चंद्राकर, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमचा सोहन लाल पाटकर, अध्यक्ष शाला विकास समिति लखनू निर्मलकर, तुलेंद्र सागर, प्रदेश सह सचिव एवं जिला सचिव अंकित लूनिया, मोबीन कुरैशी, नरेश चंद्राकर, डॉ. सेवन दास मानिकपुरी, लोकेश साहू, सुधीर चंद्राकर, विनय वर्मा, गजेंद्र यादव, कमल नारायण वर्मा, प्रभात सेठ, भूषण ने अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स