BREAKING: धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या, सड़क पर मिली लाश, जाँच में जुटी पुलिस

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

कोरबा :-  जिले में रजगामार चौकी अंतर्गत ढेंगुरडीह गांव में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव में रहने वाले रामकुमार राठिया की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। रामकुमार की लाश सड़क पर रक्तरंजित अवस्था में पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। अपराध कायम कर पुलिस रामकुमार के हत्यारों की तलाश में जुट गई है।

कोरबा में रजगमार चौकी अंतर्गत ढेंगुरडीह गांव में बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। गले पर धारदार हथियार से वार कर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जान ले ली। हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई

सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान रामकुमार राठिया के रुप में की गई है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू की। पता चला है कि मृतक रामकुमार की शादी को 22 साल हो चुके हैं और वह मजदूरी करता था,उसकी पत्नी अंगूरी बाई ने किसी दूसरे के साथ भाग कर शादी कर ली ।

उसका एक लड़का है जो अपने पिता के साथ रहता है। शुक्रवार की शाम मृतक घर के पास सड़क किनारे घूम रहा था । कुछ देर बाद उसकी रक्तरंजिश हालत में लाश मिली। घटना कब कैसे और किन परिस्थितियों में घटित हुई है यह आसपास के किसी भी व्यक्ति को पता नहीं है।

मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दावा किया है,कि हत्या के आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स