आरंग। स्थानीय बद्री प्रसाद लोधी स्नातकोत्तर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के. एन. शर्मा के सेवानिवृत्ति में महाविद्यालय परिवार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन 3 जनवरी को किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. साधना दीक्षित के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में महाविद्यालय विकास में अतुलनीय योगदान देने वाले डॉ. के. एन. शर्मा के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।
अपने स्वागत उद्बोधन में प्रभारी प्राचार्य डॉ. साधना दीक्षित ने महाविद्यालय के नवीन भवन निर्माण, प्रयोगशाला निर्माण, पुराने भवन का जीर्णोधार, सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापना से लेकर महाविद्यालय में हुए विभिन्न रचनात्मक कार्यों का श्रेय डॉ. के एन. शर्मा को देते हुए उनके कार्यकाल को स्वर्णिम बताया।
इस अवसर पर अपने पूरे परिवार सहित उपस्थित निवर्तमान प्राचार्य डॉ. के. एन. शर्मा ने अपने साढ़े दस साल के कार्यकाल में मिले सहयोग के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए अपनी उपलब्धियों का श्रेय महाविद्यालय परिवार को दिया।
महाविद्यालय के अपने निर्विवाद कार्यकाल को याद करते हुए वे भाव विभोर हो गये। उन्होंने महाविद्यालय विकास में क्षेत्र के युवा विधायक गुरु खुशवंत साहेब से मिले सहयोग को याद किया तथा वर्तमान जनभागीदारी अध्यक्ष गणपत राम लोधी के महाविद्यालयीन गतिविधियों में रुचि के लिए उन्हें बधाई दी। निवर्तमान प्राचार्य को महाविद्यालय परिवार द्वारा अभिनंदन पत्र, शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को डॉ. के. एन. शर्मा द्वारा भेंट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विज्ञान, वाणिज्य, एन.सी.सी. एन.एस.एस., छात्रावास के विद्यार्थियों ने डॉ. के.एन. शर्मा को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉ. आर.के. बेहार, शासकीय महाविद्यालय समोदा के प्राचार्य डॉ. शिखा बेहरा, शासकीय महाविद्यालय महासमुंद के प्रभारी प्राचार्य डॉ. करुणा दुबे सहित विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकगण कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. भुनेश्वर साहू एवं आभार प्रदर्शन डॉ. एल. पी. शर्मा द्वारा किया गया।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग