Petrol and Diesel Price Today: जानें पेट्रोल-डीजल के दामों पर कितना पड़ा असर…75 डॉलर के करीब पहुंचा क्रूड ऑयल

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

Petrol and Diesel Price Today: भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजाना सुबह संशोधित की जाती हैं. इन दरों में उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन, वैट और अन्य शुल्क शामिल होते हैं. यही कारण है कि उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्च स्तर पर दिखाई देती हैं.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 74 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर बनी हुई हैं. ब्रेंट क्रूड 74.64 डॉलर प्रति बैरल पर और WTI क्रूड 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं भारत के प्रमुख शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, जयपुर, पटना और गुरुग्राम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भारी बदलाव नहीं हुआ है.

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए वैट और अन्य स्थानीय करों के आधार पर अलग-अलग होती हैं.  आइए देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की आज की कीमतों पर नजर डालते हैं.

दिल्ली  
पेट्रोल: ₹94.77 प्रति लीटर
डीजल: ₹87.67 प्रति लीटर

मुंबई 
पेट्रोल: ₹103.50 प्रति लीटर
डीजल: ₹90.03 प्रति लीटर

जयपुर  
पेट्रोल: ₹104.38 प्रति लीटर
डीजल: ₹89.90 प्रति लीटर

कोलकाता  
पेट्रोल: ₹105.01 प्रति लीटर
डीजल: ₹91.826 प्रति लीटर

गुरुग्राम  
पेट्रोल: ₹94.96 प्रति लीटर
डीजल: ₹87.82 प्रति लीटर

चेन्नई  
पेट्रोल: ₹100.90 प्रति लीटर
डीजल: ₹92.48 प्रति लीटर

बैंगलोर  
पेट्रोल: ₹102.92 प्रति लीटर
डीजल: ₹88.99 प्रति लीटर

पटना  
पेट्रोल: ₹105.58 प्रति लीटर
डीजल: ₹92.42 प्रति लीटर

लखनऊ  
पेट्रोल: ₹94.69 प्रति लीटर
डीजल: ₹87.81 प्रति लीटर

कैसे तय होते हैं दाम?

भारत अपनी तेल आवश्यकताओं का लगभग 80% आयात करता है. इस वजह से घरेलू पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार की दरों पर निर्भर करती हैं. इन दरों का निर्धारण कच्चे तेल की भारतीय टोकरी (Indian Crude Basket) के आधार पर किया जाता है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों के उतार चढ़ाव में केंद्रीय उत्पाद शुल्क और राज्य सरकारों द्वारा लगाया गया वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. डीलर का कमीशन, रिफाइनिंग मार्जिन और परिवहन लागत को जोड़ने के बाद कीमतें तय की जाती है.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स