बिलासपुर। तेलुगू संयुक्त समाज कल्याण समिति बिलासपुर द्वारा सहपरिवार भव्य आनंदमय एवं मनोरंजक पिकनिक का आयोजन दिनांक – 05.01.2025, दिन – रविवार, स्थान – घोंघा जलाशय, कोटा में बड़े जोरदार एवं धूमधाम से मनाया गया। इस पिकनिक में तेलुग समाज से सहपरिवार 1000 लोगों से ज्यादा लोग उपस्थित हुए 18 बसों में पहुंचे।
रविकन्ना ने जानकारी दी कि – इस भव्य पिकनिक आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों ने विशेष तैयारी की जिसमें पिकनिक में लगने वाले आवश्यक कार्यों एवं खरीदारी दिनांक 4 जनवरी को समिति के सदस्यगण तैयारी कर शाम 4 बजे कोटा घोंघा जलाशय जाकर एक दिन पहले पूरी व्यवस्था कर लिये थे।
इसके उपरांत 5 जनवरी को सुबह 7 बजे, रेल्वे रामलीला मैदान में समाज के सभी लोग एकत्रित होकर लगभग 1000 जन 18 बसों में बैठकर कोटा घोंघा जलाशय सुबह 9 बजे पहुंचे। यहां सभी जनों के लिए नास्ता, चाय, भोजन, शाम को चाय का भी व्यवस्था था। इस पिकनिक में अधिकांश महिलायें एवं बच्चे साथ में पुरूष एवं बुजुर्ग भी थे। इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता और समरसता का भाव, बड़े-बुज़ुर्गों को नई पीढ़ी को प्रेम और आपसी भाईचारा बढ़ती है और एकजुटता का परिचय होता है।
इस भव्य पिकनिक में वर्ग अनुसार सभी जनों के लिए खेलकूद का स्पर्धा भी था जिसमें दंपतियों का वरमाला दौड़ स्पर्धा में प्रथम वाई वेंकट रमणा द्वितीय राज्यलक्ष्मी पति सी एच दिलेश्वर राव तृतीय जी व्ही श्री लक्ष्मी, दूर से फेंक कर वरमाला पहनाने वाले स्पर्धा में प्रथम एम जी राव द्वतीय एच अप्पडू तृतीय साईं रेड्डी, बॉल पासिंग स्पर्धा विवाहित महिलाओं के लिए प्रथम एस रामा देवी द्वितीय जी रानी तृतीय धनालक्ष्मी, बॉल पासिंग स्पर्धा अविवाहित महिलाओं के लिए प्रथम कु.रुट राव, द्वितीय कु.बी हेमा, तृतीय कु एम साईं प्रसन्ना, सुई धागा स्पर्धा 6 से 12 वर्ष बालक में प्रथम एल आदित्य द्वतीय टी लक्ष्य तृतीय एम अंकित सुई धागा का स्पर्धा 6 से 12 वर्ष बालिका में प्रथम कु अनन्या सिंग द्वतीय कु एस लक्ष्य तृतीय कु के मेघना थे। आये हुए सभी जनों के बीच तीन लक्की ड्रा निकाला गया प्रथम कु ए दीक्षा द्वतीय उत्तमम तृतीय बी धनलक्ष्मी थे।
इस पिकनिक के मुख्य अतिथि तेलुगू संयुक्त समाज के सह-संरक्षक आर श्रीनिवासराव (डब्बू भैया) एवं श्रीमती एल पदमजा थे। इस भव्य पिकनिक समारोह में रायपुर, भिलाई, कोरबा से छत्तीसगढ़ तेलुगू महासंघम के पदाधिकारीगण एवं सदस्यगण उपस्थित थे जिसमें सर्वश्री भिलाई से एल रुद्रा मूर्ति, बी जोगा राव,के वेंकट राव, रायपुर से सी एच भीमा राव, जी गणेश एंड ग्रुप, कोरबा से पी आदिनारायण , सी एच चिन्ना डी डी किरण एंड ग्रुप उपस्थित थे। आये हुए मुख्य अतिथियों से खेलकूद स्पर्धा के विजेताओं को उपहार दे कर पुरष्कृत किया गया और बुजुर्गों को भी सम्मान किया गया।
इस भव्य आनंदमय एवं मनोरंजक पिकनिक को सफल करने के लिए पिछले एक माह से आयोजन समिति के सदस्यगण लगे हुए थे जिसमें सर्वश्री बी. वेणु गोपाल राव, आर श्रीनिवासराव (डब्बू भैया), सी एच शेखर राव, एल पद्मजा, व्ही. मधुसूदन राव, जी रविकन्ना, एस श्रीनिवासराव, डी कृष्णाराव डी के, के वेंकेटराव, व्ही रवि, एन लोकेश, जे जग्गन, एन व्ही नरसिंग मूर्ति, जी सन्मुखराव, श्रीनू (पूर्व पार्षद), नागू, बी मोहनराव, आर श्रीनिवासराव, जी व्ही रमन्ना राव, गोविंद, एन रमन्नामूर्ति, व्ही श्यामू, मुकेशराव, एस श्रीनू, ए गनपति राव, डी श्रीनू, संदीप, व्ही वेंकेटराव, एम के पटनायक, एम जी राव, एन व्ही राजू, सुरेश पटनाला, बी श्रीनिवासराव, शिवा नायडू अन्य सदस्यगण इस भव्य पिकनिक को सफल करने के लिए लगे हुए थे।उपयुक्त जानकारी समिति के कोषाध्यक्ष जी रविकन्ना के द्वारा दिया गया है।