बालिका हॉस्टल की 11 वीं की छात्रा ने छात्रावास में बच्ची को दिया जन्म,नवजात की हालत गंभीर, शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

कोरबा।कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र से चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां कस्तूरबा बालिका हॉस्टल की 11वीं की छात्रा ने बीती रात हॉस्टल में बच्ची को जन्म दिया है. हाॅस्टल अधीक्षिका रात्रि ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं छात्रा उसे अपना बच्चा होने से इनकार कर रही है. नवजात की हालत गंभीर है. डॉक्टरों की निगरानी में जिला मेडिकल कॉलेज में बच्चे का इलाज जारी है.

छात्रा और माता-पिता ने बच्चे के जन्म से किया इंकार
हॉस्टल अधीक्षिका रात्रि ने छात्रा के कमरे में जाकर पूछताछ की. इस संबंध में छात्रा ने अपनी संतान होने से इनकार कर दिया. हॉस्टल की ओर से पौड़ी उपरोड़ा से लगभग 40 किलोमीटर दूर निवासरत छात्रा के माता-पिता को बुलाकर उनसे पूछताछ की गई. छात्रा की मां ने बताया कि उसे भी उनकी बेटी ने गर्भवती होने की सूचना कभी नहीं दी. मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हॉस्टल पहुंचकर मामले की जानकारी ले रहे.

नवजात के शरीर में चोट के निशान, हालत गंभीर : डॉ. राकेश
नवजात बच्चे को जिला मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश वर्मा ने बताया कि बच्चे की हालत अभी ठीक नहीं है. चोट के निशान पाए गए हैं. समय से पहले बच्चे को जन्म दिया गया है. फिलहाल नवजात बच्चे का उपचार जारी है. घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही.

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स