खेल महोत्सव के जश्न में सराबोर हुआ आई ए एस ई…शिवम एवम मधुरम के नाम रहा पहला दिवस…खिलाड़ियों ने दिखाया अपना जौहर

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ आज व्हालीबाल पुरूष वर्ग के मैच से प्रातः 8 बजे हुआ। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी  ने किया।
उद्घाटन बेला में प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी को जीत की शुभकामनाएँ दी और उनसे खेल भावना से खेलते हुए जीवन में आगे बढ़़ने की अपेक्षा  के साथ प्रतियोगिता को हरी झण्डी दिखाया।
     विदित हो कि उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान के परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षार्थियों के चारों निकेतन क्रमशः सत्यम, शिवम, सुन्दरम और मधुरम के टीम आपस में भिड़े। महाविद्यालय में  अध्ययनरत सभी प्रशिक्षार्थी प्रातः 6.30 बजे ही मैदान में उपस्थित हो गए थे और खेल के लिए आवश्यक तैयारियों में लग गए थे।
खेल का शुभारंभ व्हालीबाल पुरूष वर्ग के खेल से हुआ जिसका प्रथम मैच सत्यम  निकेतन और शिवम्  निकेतन के बीच खेला गया जिसमें  शिवम्  ने टॉस जीतकर सर्विस चुना और सधी हुई रणनीति  और जबरदस्त खेल प्रदर्शन करते हुए 2-1 से मैच पर कब्जा कर लिया।
मैच में अरविंद सोनी और दीपक राय अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।वहीं दूसरा मैच सुन्दरम व मधुरम निकेतन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर सुन्दरम  ने कोर्ट  चयन को प्राथमिकता दिया और शानदार सधी हुई की रणनीति की बदौलत लगातार दोनों सेट अपने नाम कर हुए सेट जीत दर्ज किया। इस मैच में अरविन्द कुमार एवं कप्तान हिमांशु शर्मा  ने अपने प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता । पूरे खेल के दौरान ना सिर्फ खिलाड़ियों में बल्कि दर्शको में भी अपूर्व उत्साह देखा गया ।
इसी तरह दूसरे पाली में व्हालीबाल महिला वर्ग का मैच रखा गया था। जिसका प्रथम मैच शिवम् एवं मधुरम् निकेतन के मध्य खेला गया जिसमें शिवम ने मधुरम पर 3-2 से जीत दर्ज की। 3 रॉउंड के इस खेल में शिवम निकेतन ने फाईनल मे अपनी जगह सुनिश्चित कर ली । वहीं द्वितीय पाली का दूसरा मैच सत्यम  व सुन्दरम निकेतन के बीच खेला गया। जिसमें सुंदरम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंदी सत्यम निकेतन को धूल चटा दिया।
पूरे दिन भर के मैच में ऑफिशियल व्यायाम निदेशक सुनील राव, अमित तिवारी, महेश शर्मा, स्वर्णिम शुक्ला, सुभाष त्रिपाठी, शबाना खान, राकेश बाटवे, धनीराम यादव, साजिद खान,अमृता मिश्रा   एवं  खेल समन्वयक करीम खान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज के इस खेल के अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य प्राचार्य  प्रो. मीता मुखर्जी, डॉ. बी.व्ही रमणाराव,  अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा,  मनीषा वर्मा, एन.एम. रिज़्वी,  डॉ. संजय एम आयदे,  प्रीति तिवारी, सौरभ सक्सेना, डॉ.रजनी यादव, डॉ. नीला चौधरी, करीम खान, डॉ.सलीम जावेद,  डॉ.विद्याभूषण शर्मा, पवन कुमार पाण्डेय, डॉ. वंदना रोहिल्ला,  रश्मि पाण्डेय,  सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर, दुष्यंत चतुर्वेदी,  निधि शर्मा,  संतोषी फर्वी, ए.के.भास्कर,मुरारी लाल यादव,अभिनव, खिलेन्द्र आदि आचार्य वृंद एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित  रहे । खेल के आयोजन को सफल बनाने में प्रहलाद टंडन, ललित शुक्ला,राजकुमार जगत, चंद्रशेखर, भूपेन्द्र सिंह, राजकुमार जगत,सुरेश मानिकपुरी, नीला सिदार, अराधना कुजूर,संतोष कुर्रे, तिलक प्रधान,माया दत्ता हिमाद्री श्रीवास्तव,युवनाश यादव, गजेन्द्र सिंह,नंदकुमारी प्रधान अल्पना मिंज आदि प्रशिक्षर्थियों ने अपना विशेष योगदान दिया एवं महाविद्यालय के समस्त प्रशिक्षार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इसकी जानकारी महाविद्यालय के खेल प्रभारी एंव खेल समन्वयक करीम खान ने दी  ।
                — – – – – – –  0 – – – – – – –
आज के खेल का मुख्य आकर्षण
आज के पूरे खेल का मुख्य आर्कषण जिन्होने अपने खेल कौशल से पूरे दर्शक दीर्घा को मंत्र मुग्ध किया उनमें पुरूष वर्ग में—— सुंदरम के अरविंद कुमार तो शिवम निकेतन ललित शुक्ला के  रहे वहीं महिला वर्ग से शिवम की खिलाड़ी रूक्मणी पैंकरा और सुन्दरम निकेतन की नैनसी टोप्पो जिन्होने दर्शक दीर्घा से खूब तालियाँ बटोरे।
    

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स