डीघारी गांव की जमुना साहू आरंग ब्लाक में स्मार्ट मां के रूप में चयनित

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

आरंगः कम्युनिटी मेमोरियल के अंतर्गत एक दिवसीय जिला स्तरीय मातृ सम्मेलन मंगलवार को इंग्लिश मीडियम स्कूल मोतीबाग चैक रायपुर में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में रायपुर जिले के अभनपुर, तिल्दा, धरसींवा व आरंग ब्लाक के गांव की महिलाये शामिल हुई। रायपुर जिले से 5 माताओ का चयन स्मार्ट माता के रुप में किया गया, इन 5 माताओ में आरंग ब्लाक के संकुल केंद्र टेकारी के ग्राम पंचायत डीघारी की माता जमुना साहू को आरंग ब्लाक में स्मार्ट मा के रुप में चयन एक सराहनीय पहल है, जो महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके योगदान को मान्यता देने के लिए की जाती है। इस पहल के तहत गांव की महिलाओं में से एक का चयन किया जाता है जो अपने परिवार और समाज में एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करती है। यह चयन आमतौर पर महिला की उपलब्धियों, उनके द्वारा किए गए कार्यों, और उनके समाज में उनके योगदान के आधार पर किया जाता है। स्मार्ट मा के रुप में चयनित महिला को ताज व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान महिला को नही बल्कि पूरे समाज को भी प्रेरित करता है और महिलाओं के अधिकारों और सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाता है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स