नाचा विधा को सहेजने नाचा महोत्सव हाट चरौदा में 12 को…चार नाचा पार्टी देंगे प्रस्तुतियां

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

आरंग। 12 जनवरी को युवा दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था पीपला वेलफेयर फाउंडेशन व भुइंया के गोठ नाचा पार्टी चरौदा के संयुक्त संयोजन में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से ग्राम चरौदा में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय नाचा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विकासखंड के चार नाचा पार्टी अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगीं। कार्यक्रम सुबह 10 बजे प्रारंभ होगा। जो कि देर रात तक चलेगा। इस तरह का नाचा महोत्सव का आयोजन अंचल में पहली बार हो रहा है। ‌भुइंया के गोठ नाचा पार्टी चरौदा के संचालक राजकुमार यादव ने बताया कि आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोग बढ़-चढ़कर सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं।
वहीं पीपला वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति से नाचा विधा विलुप्त होती जा रही है। कलाकारों को वर्ष भर काम नहीं मिल पा रहा है। लोग नाचा को आज भी बहुत पसंद करते हैं और रात भर जागरण कर नाचा देखने दूर-दूर जाते हैं। इसलिए नाचा-गम्मत विधा के संरक्षण और साँस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से ही एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय नाचा- गम्मत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें
“संगी-साथी ” नाचा पार्टी सिंगारभांठा, (झांझ नवागांव)
“चाचा-भतीजा” नाचा पार्टी भोथीडीह (पांहदा,चंपारण धाम)”मोर मयारू चंडी दाई”नाचा पार्टी बिरकोनी(गोईदा)
“भुइंया के गोठ ” नाचा पार्टी (हाट) चरौदा की प्रस्तुति होगी। वहीं इस महोत्सव में
मुख्य अतिथि विधायक
इंद्रकुमार साहू होंगे।
अध्यक्षता
दया लोचन साहू, सरपंच, ग्राम पंचायत चरौदा करेंगी। विशिष्ट अतिथि  रानी केजू पटेल,
जिला पंचायत सदस्य, भारती, ईशांत चंद्राकर ,जनपद सदस्य,तोषण साहू उपसरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि
आनंदराम साहु वरिष्ठ पत्रकार , श्रवण यदु प्रदेशाध्यक्ष-
आइडियल पत्रकार संघ, शशांक खरे
नैमित्तिक उद्घोषक, आकाशवाणी रायपुर,एंकर रायपुर
दूरदर्शन, दूजेराम धीवर अध्यक्ष, पीपला वेलफेयर फाउंडेशन आरंग होंगे। महोत्सव के आयोजन संयोजन में भुईयां के गोठ के संचालक राजकुमार यादव, शिवराज धीवर,
पीपला वेलफेयर फाउंडेशन से संयोजक महेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, प्रतीक टोंड्रे की अहम् भूमिका निभा रहे हैं।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स