खेल महोत्सव में टी.टी., बेडमिंटन क्रिकेट की रही धूम…शिवम् एवं सुंदरम के नाम रहा तृतीय दिवस 

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान बिलासपुर में खेल महोत्सव का आयोजन चल रहा है, जिसमें तृतीय दिवस टेबल टेनिस के पुरुष वर्ग के मैच में शिवम निकेतन की ओर से पृथ्वीराज सिंह, तेज नारायण चंद्रा एवं‌ आशुतोष सिंह ने सत्यम निकेतन के नवीन अग्रवाल ,दीपक राय एवं देवाशीष परिहारी पर 2-1 की बढ़त बनाकर अपने निकेतन को फाइनल में पहुंचाया । पुरुष वर्ग में ही सुंदरम निकेतन की ओर से हिमांशु शर्मा एवं प्रभात खरे शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मधुरम निकेतन के अमर मलिक एवं राजेश मिरी पर 2-0 की बढ़त हासिल कर अपने निकेतन के लिए फाइनल का रास्ता साफ किया।

वहीं महिला वर्ग में शिवम निकेतन की रुक्मणी पैंकरा एवं हिमाद्री श्रीवास्तव ने अपने मैच जीतकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया । वहीं बेडमिंटन पुरुष वर्ग में डबल्स मुकाबले में शिवम ने मधुरम को तो सुन्दरम ने सत्यम को पटकनी देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वहीं महिला वर्ग बेडमिंटन में शिवम की टीम ने सत्यम निकेतन को तथा सुंदरम ने मधुरम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

इसी तरह आज द्वितीय प्रहर में क्रिकेट का शानदार मैच देखने को मिला यह मैच सुंदरम व सत्यम के बीच 8 ओव्हर का खेला गया जिसमें सत्यम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 41 रन का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में सुंदरम ने तीसरे ओवर के तीसरी बॉल में छक्का लगाकर जीत हासिल की ।इस तरह जबरदस्त रोमांच से भरे इस मैच में सुंदरम ने फतह हासिल किया।

आज के समस्त खेलों‌ में अमित तिवारी,राकेश बाटवे,शबाना खान, स्वर्णिम शुक्ला, सुनील राव, अमृता मिश्रा, सुभाष त्रिपाठी, साजिद खान एवं खेल समन्वयक करीम खान ने निर्णायक की महती भूमिका निभाई।

आज के मैचों का लुत्फ उठाने वाले दर्शक दीर्घा में प्राचार्य प्रो. मीता मुखर्जी, डॉ. बी.व्ही रमणाराव, श्रीमती अंजना अग्रवाल, डॉ. छाया शर्मा,  मनीषा वर्मा, एन एम रिज़्वी,डॉ. संजय आयदे,  प्रीति तिवारी, सौरभ सक्सेना, डॉ.रजनी यादव, डॉ. नीला चौधरी, करीम खान, डॉ.सलीम जावेद, डॉ.विद्याभूषण शर्मा, डॉ.गीता जायसवाल, पवन कुमार पाण्डेय,  सोनल जैन, सुश्री आशा बनाफर,  दुष्यंत चतुर्वेदी,  निधि शर्मा,  संतोषी फर्वी, कृष्णानंद चौबे,कमल कुमार देवांगन, मुरारी यादव एवं अभिनव तथा सभी प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे।

इसकी जानकारी क्रीड़ा प्रभारी एवं खेल समन्वयक करीम खान ने दी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स