आरंग। नगरीय प्रशासन मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री छ.ग. शासन के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के अनुसार, पी.एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विक्रेताओं को अपना व्यवसाय शुरू करने व व्यवसाय को आगे बढाना चाहते है तो, पी.एम. स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रथम ऋण 10000रूपये द्वितीय ऋण 20000रूपये तथा तृतीय ऋण 50000रूपये का तत्काल ऋण उपलब्ध कराके रोजगार को गति प्रदान किया जा रहा है। जिससे पथ विक्रेताओं में एक नया उत्साह आ रहा है, एवं व्यवसाय भी विकसित हो रहे है। और देश को भी विकसित करने में एक कदम आगे जा रहें है। नगर के एक पथ विक्रेता अनिल नामदेव द्वारा नगर पालिका परिषद् आरंग द्वारा मुनादी के माध्यम से पी.एम. स्वनिधि योजना का पता चला तो वे तुरंत कार्यालय जाकर योजना की जानकारी ली तथा ऑनलाइन फार्म भरा।
आई.डी.बी.आई. बैंक आरंग के द्वारा प्रथम 10000 रू. का लोन मिला। उस राशि से उन्हें कुछ राहत मिली। उसके पश्चात 20000 रू. का द्वतीय लोन लिया। और फिर तृतीय 50000 रू. का लोन मिला। वर्तमान में उनके द्वारा मनिहारी सामाग्री एवं फैंसी स्टोर का कार्य किया जा रहा है। जिससें उनके कार्य में वृद्धि हुई तथा दुकान अच्छे से चलने लगा। इस कार्य से प्रतिदिन 500 से 700 रूपये की आमदनी होती है। जिससे वो अपनी लोन का किस्त भी आसानी से जमा कर पा रहा है। और साथ ही अपने परिवार का पालन-पोषण असानी से कर पा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का अभार जताते हुए कहा कि इस योजना से हम जैसे लोगों को बड़ी सहायता मिल रही हैं।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग