कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में आरंग के 20 बच्चों का शानदार प्रदर्शन

Picture of Big Breaking Navaa Bharat News

Big Breaking Navaa Bharat News

 

 

आरंग। कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा मुख्य परीक्षा एवं परीक्षक छत्तीसगढ़ कराटे डू संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष बी. ब्रम्हया नायडू द्वारा लिया गया।

इस अवसर पर एकेडमी ऑफ स्पोर्ट्स कराते क्लास के मुख्य प्रशिक्षक एवं रायपुर कराटे एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अब्दुल रहीम खान उपस्थित थे। उनके मार्गदर्शन में अकैडमी आफ स्पोर्ट्स कराते आरंग के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने कराटे ग्रेडिंग परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया गया। रहीम खान द्वारा सात वर्षों से स्थानीय सृजन सोनकर विद्यालय आरंग में कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। कराटे आत्मरक्षा, मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य और अंतराष्ट्रीय खेलों के रूप में स्थापित है ।

बेमेतरा में आयोजित विभिन्न बेल्ट ग्रेडिंग में आरंग के 20 बच्चों ने अपनी सहभागिता दी। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों में सीनियर ब्राउन सौरभ दुबे, सीनियर ग्रीन मोहित राम देवांगन, सीनियर ऑरेंज चिराग चंदानी, परिधि राजपूत, श्लोक गोस्वामी, सीनियर येलो आदया अग्रवाल , सीनियर येलो-खनक रात्रे सीनियर येलो+ जूनियर ऑरेंज-पुष्पराज साहू, जूनियर आंरेंज – भाव्या अग्रवाल , जूनियर येलो-अयांश शर्मा ,अदिति सिंह योग्यता बंजारे, अपर्णा कश्यप लावण्या पाल, गरिमा पाल ,मेधा अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, एंजेल वर्मा, अलीशा खातून, रेहान अंसारी एवं डोजो सिनियर चंचल सिंह, कोपल योगी , अंकिता लोघी शामिल है।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स